Jan Mudde

No.1 news portal of India

ढंडेरा में कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राव नवबहार सैकड़ों समर्थकों के साथ आजाद समाज पार्टी में हुए शामिल।

Spread the love

 

आरिफ नियाज़ी।
ढंडेरा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी को उस समय बड़ा राजनीतिक झटका लगा जब पूर्व जिला पंचायत सदस्य तथा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राव नवबहार ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा देकर आज़ाद समाज पार्टी का दामन थाम लिया। राव नवबहार ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नई राजनीतिक पारी की शुरुआत की घोषणा की है।

उन्होंने बताया कि वह अपने समर्थकों के साथ कल मुज़फ्फरनगर में आयोजित होने वाली विशाल रैली में आज़ाद समाज पार्टी की औपचारिक सदस्यता ग्रहण करेंगे। पत्रकारों से बातचीत के दौरान राव नवबहार ने कांग्रेस और बसपा—दोनों पार्टियों पर उपेक्षा के गंभीर आरोप भी लगाए।

राव नवबहार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा मुस्लिम समाज के वोटों का इस्तेमाल किया, लेकिन उनके हितों के लिए कभी ठोस कदम नहीं उठाए।
उन्होंने कहा की उत्तराखंड में कांग्रेस सिर्फ दो सीटों पर ही मुस्लिम उम्मीदवार उतारती है, जबकि मुस्लिम समाज ने हमेशा पार्टी को अपना समर्थन दिया है।”
कांग्रेस और हरीश रावत को वर्षों से वोट देते आए मुस्लिम समाज के साथ पार्टी ने न्याय नहीं किया।
राव नवबहार ने बताया कि उन्होंने बसपा को मज़बूत करने में वर्षों लगाए, लेकिन जब बसपा सुप्रीमो मायावती “भाजपा के नज़दीक” जाने लगीं, उन्होंने बसपा छोड़ने का फैसला कर लिया।
उन्होंने कहा की मैं बसपा से जिला पंचायत सदस्य बना, लेकिन पार्टी की दिशा और दशा बदलने पर अलग होना पड़ा।
राव नवबहार ने कहा कि आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद चंद्रशेखर रावण संसद से लेकर सड़क तक मज़लूमों और मुस्लिम समाज की आवाज़ बुलंद कर रहे हैं।

उन्होंने कहा की कांग्रेस और बसपा की राह अब भाजपा जैसी हो गई है, जबकि आज़ाद समाज पार्टी ही वास्तविक रूप से शोषितों और दबे कुचले लोगों की आवाज़ है।”
हमारा लक्ष्य खानपुर विधानसभा क्षेत्र में संगठन को मज़बूत करना है, और यदि पार्टी हाईकमान ने अवसर दिया तो हम यहां से मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे।”
उन्होंने दावा किया कि आने वाले वर्षों में आज़ाद समाज पार्टी देश में एक राष्ट्रीय विकल्प के रूप में तेज़ी से उभरेगी।
इस अवसर पर आज़ाद समाज पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के नेता साहुल खान ने राव नवबहार के शामिल होने का स्वागत करते हुए कहा कि चंद्रशेखर रावण आम जनता के दुख-दर्द को समझने वाले नेता हैं।
उन्होंने कहा की
बहुत जल्द मुस्लिम समाज आज़ाद समाज पार्टी का भव्य स्वागत करेगा और राव नवबहार जैसे नेताओं के आने से पार्टी का संगठन और मजबूत होगा।”
राव नवबहार के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक आज़ाद समाज पार्टी में शामिल हुए। प्रमुख नाम इस प्रकार हैं
राव मशकूर खां, राव अब्दुल खालिद, राव मोहम्मद आदिल, राव नफ़ीस, राव वासीब, राव अरशद, राव वासिल, गुलज़ार मलिक, फुरकान त्यागी, मोहम्मद अमन, समीर, राव सज्जाद, राव रियाज़, राव सुहैल, राव अनस, राव ज़ीशान, राहुल कुमार, मोहम्मद वकील, इमरान, मन्नान अली और मोहम्मद साहिल आदि।
राव नवबहार के इस फैसले ने ढंडेरा और खानपुर क्षेत्र में राजनीतिक हलचल को और तेज़ कर दिया है।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369