Jan Mudde

No.1 news portal of India

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का खाताखेड़ी गांव में पूर्व राज्य मंत्री के आवास पर हुआ जोरदार स्वागत

Spread the love

आरिफ नियाज़ी

रुड़की के खाता खेड़ी गांव में पूर्व सीएम हरीश रावत का पूर्व राज्य मंत्री मोहम्मद अयाज़ के आवास पर सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया।इस मौके पर दो दर्जन से अधिक गांव के ग्राम प्रधान भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि मोदी सरकार इस देश का संविधान खत्म कर देना चाहती है हिंदू मुस्लिम के बीच जो आपसी सौहार्द और भाईचारा बना हुआ है

उसे भाजपा सरकार देखना नहीं चाहती यही कारण है की आज देश दूसरी दिशा में पहुंच चुका है आज आम आदमी पर महंगाई की मार पड़ रही है बेरोजगारी ने युवाओं की कमर तोड़ दी है लेकिन मोदी सरकार को इससे जरा भी कुछ लेना देना नहीं है उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में हरिद्वार के परिणाम भले ही कुछ भी रहें लेकिन वह हमेशा जनता के बीच रहकर उनकी सेवा करते रहेंगे।हरीश रावत ने कहा की आज देश की कुछ ताकतें इस देश को गुलाम बनाना चाहती है

बेरोजगारी चरम पर पहुंच चुकी है किसान बेहाल है किसान को उसकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है भाजपा सरकार संविधान खत्म करके वोट का अधिकार भी छीन लेना चाहती है जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी और हमेशा ऐसी ताकतों से लड़ती रहेगी।

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर नगर निकाय चुनाव की तैयारी में जुट जाए और जो भी प्रत्याशी चुनाव में आए उसको अपना पूर्ण समर्थन दे ।हरीश रावत ने कहा कि नगर निकाय से लेकर सभी चुनाव कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी और भाजपा को आईना दिखाने का काम करती रहेगी ।

इस मौके पर राज्य मंत्री मोहम्मद अयाज़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टीपहले से अधिक मजबूत हुई है लोकसभा चुनाव में भी पार्टी जीत का परचम लहराएगी उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है और आज कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया गया था।इस मौके पर कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता,आदिल फरीदी, कमरआलम वीरेन्द्र,सलमान ,सुभाष सैनी राजकुमार सैनी,राव फरमूद, आबिद प्रधान,मुरसलीन सेठ, सी पी सिंह , रागिब प्रधान,नासिर परवेज,आदि सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369