Jan Mudde

No.1 news portal of India

ढंडेरा में अपनी मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार प्रदर्शन-कार्य बहिष्कार का एलान

Spread the love

आरिफ नियाज़ी

रुड़की के ढंडेरा में सैंकड़ों आंगनबाड़ी वर्करों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जोरदार नारेबाजी की।आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका, मिनी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार का एलान कर चुकी हैं गौरतलब है कि लंबे समय से उनका संगठन प्रदेश स्तर पर अपनी मांगों को लेकर सरकार से मांग करता आ रहा है लेकिन सरकार उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। जिससे आंगनबाडी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं और मिनी कार्मचारियों में सरकार के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है।

इस दौरान आंगनबाड़ी संगठन नारसन की ब्लॉक अध्यक्ष अंजु पाल ने कहा की लंबे समय से संगठन की ओर से प्रदर्शन भी किया गया था लेकिन उसके बाद भी सरकार की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की गई है। लिहाजा अब संगठन ने मांग पूरी होने तक कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है। जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती तब तक उनका कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।

उनकी प्रमुख मांगो में आंगनबाड़ी वर्कर को राज्य कर्मचारी घोषित नहीं की जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।इस मौके पर नर्सिंग सेक्टर डेरा में श्रीमती सनम बरखा, ममता गुलशन, उषा प्रमिला प्रवीण आशा बबली शबाना और सेक्टर में सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री और साहिकाएं मौजूद रहीं।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369