आरिफ नियाज़ी
रुड़की के ढंडेरा में सैंकड़ों आंगनबाड़ी वर्करों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जोरदार नारेबाजी की।आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका, मिनी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार का एलान कर चुकी हैं गौरतलब है कि लंबे समय से उनका संगठन प्रदेश स्तर पर अपनी मांगों को लेकर सरकार से मांग करता आ रहा है लेकिन सरकार उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। जिससे आंगनबाडी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं और मिनी कार्मचारियों में सरकार के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है।
इस दौरान आंगनबाड़ी संगठन नारसन की ब्लॉक अध्यक्ष अंजु पाल ने कहा की लंबे समय से संगठन की ओर से प्रदर्शन भी किया गया था लेकिन उसके बाद भी सरकार की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की गई है। लिहाजा अब संगठन ने मांग पूरी होने तक कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है। जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती तब तक उनका कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।
उनकी प्रमुख मांगो में आंगनबाड़ी वर्कर को राज्य कर्मचारी घोषित नहीं की जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।इस मौके पर नर्सिंग सेक्टर डेरा में श्रीमती सनम बरखा, ममता गुलशन, उषा प्रमिला प्रवीण आशा बबली शबाना और सेक्टर में सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री और साहिकाएं मौजूद रहीं।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला