Jan Mudde

No.1 news portal of India

मंगलौर उपचुनाव में सुशील राठी भी मजबूत दावेदार, भाजपा दे सकती है मौका

Spread the love

आरिफ नियाज़ी

मंगलौर उपचुनाव की भले ही अभी तक कोई घोषणा ना हुई हो लेकिन बसपा और कांग्रेस समेत सभी राजनैतिक दलों के नेता बड़ी मुस्तैदी के साथ मंगलौर उपचुनाव की घोषणा का इंतजार कर रहे है तो वहीं अपना अपना प्रचार करने में भी जुटे हैं। एक तरफ जहां कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व विधायक काज़ी निजामुद्दीन बड़ी मजबूती से गांव गांव में प्रचार करने में जुटे हैं तो बसपा के उबेदुररहमान उर्फ़ मोंटी भी गांव गांव में मतदाताओं की नब्ज टटोलने में लगे हैं वहीं भाजपा में एक दर्जन से अधिक नेता उपचुनाव में दावेदार हैं

पार्टी किस पर दाव लगाएगी यह कहना तो अभी बेहद मुश्किल है लेकिन अगर राजनीतिक सूत्रों की मानें तो इस बार भाजपा के वरिष्ठ नेता और लिब्बरहेड़ी गन्ना विकास समिति के चेयरमैन प्रतिनिधि सुशील राठी बेहद मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं सब कुछ ठीक ठाक रहा तो सुशील राठी मजबूत प्रत्याशी साबित भी हो सकते हैं हालांकि इस बाबत सुशील राठी ने कहा की अगर भाजपा ने उन्हे उपचुनाव में मौका दिया तो वह उपचुनाव में जीत का परचम लहराएंगे।

उन्होंने कहा की आज तक भी मंगलौर विधानसभा का कोई विकास नहीं हो पाया है जिसके जिम्मेदार यहां के जनप्रतिनिधि हैं उन्होंने कभी भी क्षेत्र के विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया जिसका खामियाजा आज तक इस क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है। सुशील राठी ने कहा की अगर भाजपा ने उन्हे प्रत्याशी बनाया तो वह इस क्षेत्र की तस्वीर बदलने का काम करेंगे उन्होंने दावा किया की उन्हे सभी वर्गो का समर्थन मिलेगा और वह पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे।

उपचुनाव में सुशील राठी बेहद मजबूत प्रत्याशी हैं जिन्होंने हमेशा किसानों के मुद्दों को लेकर किसानों की आवाज़ को सरकार तक पहुंचाने का काम किया है इतना ही नहीं सुशील राठी पूर्व गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के भी बेहद करीबी माने जाते हैं अब देखना यह है की उंट किस करवट बैठता है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369