आरिफ़ नियाज़ी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिछले दिनों राज्य सभा में दिये गये भाषण को कुछ लोग अपने ढंग से पेश कर रहे हैं | जिसे लेकर विवाद की स्थिति पैदा हो गई है | इस पर उत्तराखण्ड भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल ने कड़ा रुख अपनाया है |
पत्रकारों से बात करते हुए देशराज कर्णवाल ने कहा है कि तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने मुख्यमंत्रियों को लिखे एक पत्र में कहा था कि मैं सभी प्रकार के आरक्षण के खिलाफ हूँ और सरकारी नौकरी में आरक्षण के तो बिल्कुल ही खिलाफ हूँ | इससे गुणवत्ता में कमी आती है |
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पंडित नेहरू के उक्त पत्र को अपने भाषण में कोट किया है लेकिन विरोधियों द्वारा वीडियो एडिट करके पंडित नेहरू के विचारों को नरेंद्र मोदी के विचार बताया जा रहा है और इस बहाने भाजपा में एस सी, एस टी वर्ग के नेताओं पर निशाना लगाया जा रहा है |
देशराज कर्णवाल ने चेतावनी दी है कि यदि ये लोग अपनी हरकतों से बाज नही आये तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जायेगी |

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला