Jan Mudde

No.1 news portal of India

खानपुर विधायक उमेश कुमार ने एक बार फिर विधानसभा में प्रमुखता से उठाया किसानों के आपदा से हुए नुकसान का मुद्दा

Spread the love

आरिफ नियाज़ी

खानपुर विधायक उमेश कुमार ने एक बार फिर विधानसभा में किसानों की फसलों के नुकसान का मुद्दा प्रमुखता से उठाया इस दौरान विधायक उमेश कुमार ने हरिद्वार जिले के किसानों की समस्या को प्रमुखता से उठाने का काम किया।हालांकि इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आश्वासन के बाद ही उमेश कुमार शांत हुए। उमेश कुमार ने एक बार फिर साबित कर दिया है की वह हरिद्वार के लोगों की समस्याओं को लेकर बेहद गंभीर हैं।

दरअसल विधायक उमेश कुमार विधानसभा के अंदर हरिद्वार जनपद के किसानों की आवाज़ को सरकार तक पहुंचाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष के सामने वेल तक में पहुँच गये। पहली बार हरिद्वार जिले के किसी विधायक ने इतना हौंसला किया की किसानों की आवाज़ को बुलंद करने के लिए वेल में जा पहुंचे। उमेश कुमार यही नहीं रुके उन्होंने सरकार पर लगातार किसान विरोधी होने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि किसानों की बकाया होने पर आरसी तक काटी जा रही है ,

बिजली के बिलों पर पेनल्टी लगाई जा रही है , फसल के बीमा का भुगतान नहीं किया जा रहा। जबकि हरिद्वार जिले में आपदा से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।विधायक उमेश कुमार ने कहा कि किसानों के बिजली के बिल माफ़ किए जाए, तहसील से जारी की गई आरसी वापस ली जायें और हरियाणा पंजाब की तर्ज़ पर बिजली मुफ़्त की जाये।विधायक खानपुर को अध्यक्ष विधायक उमेश कुमार को अपनी सीट पर बैठने के लिए बार बार कहतीं दिखाई दी लेकिन विधायक सरकार से इस मामले में जवाब चाहते थे संसदीय मंत्री के आश्वासन को भी विधायक ने नहीं माना ।

आख़िरकार मुख्यमंत्री के आश्वासन पर उमेश कुमार शांत हुए। इस बीच विधायक शहज़ाद द्वारा हल्की टिप्पणी किए जाने पर विधायक उमेश कुमार भड़क गये और इस दौरान दोनों के बीच तीखी बहस भी हुई।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369