Jan Mudde

No.1 news portal of India

रुड़की के पूर्व विधायक से पचास लाख की ठगी के मामले में पुलिस अधिकारियों ने गठित की टीम

Spread the love

आरिफ नियाज़ी

रुड़की भाजपा के पूर्व विधायक से एक परिचित ने लाखों रुपये की रकम हड़प ली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ षडयंत्र रचने, धोखाधड़ी करने समेत कई विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। दरअसल मामला पूर्व विधायक से जुड़ा होने के चलते पुलिस अधिकारियों ने केस दर्ज करने के साथ ही जांच भी तेज़ कर दी है।

दरअसल रुड़की सिविल लाइन कोतवाली को भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन ने तहरीर देकर बताया कि उन्हें मुक-बधिर विद्यालय के लिए चार बीघा जमीन की जरूरत थी। परिचित आदर्श बंधु उर्फ आदर्श यादव पुत्र बाबूराम यादव निवासी ओलिवे काउंटी वसुंधरा जिला गाजियाबाद ने शेरपुर के पास चार बीघा जमीन दिखाई थी। जमीन पसंद आने पर उनको खरीदने का सौदा दो करोड़ रुपये में तय हुआ था।

आरोप है कि परिचित ने उक्त जमीन अभव सिंह की बताई थी। मुलाकात के दौरान एक व्यक्ति को फर्जी जमीन मालिक बनाकर परिचित ने मुलाकात कराई थी और टोकन मनी के लिए पचास लाख रुपये लिए थे। जिसके बाद उक्त जमीन पर निर्माण कार्य कराने के लिए गया तो वहां पर जमीन का असल मालिक कोई दूसरा मिला। तब जाकर जमीन से जुड़ी धोखाधड़ी का मामला खुलकर सामने आया ।

पूर्व विधायक के मुताबिक मई महीने में लाखों रुपये जमीन की जरूरी लिखा पढ़ी के लिए दिए गए थे। धोखाधड़ी का विरोध करने पर परिचित ने फर्जी स्क्रीनशॉट भेजकर खाते में रकम जमा करने की बात कही थी। बढ़ते विरोध और दबाव में तीन अगस्त को परिचित ने खाते में पचास हजार रुपये भी जमा कराए थे। लेकिन शेष रकम आज तक वापस नहीं की गई। इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ षड्यंत्र रचने, धोखाधड़ी करने समेत विभिन्न आरोपों की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369