Jan Mudde

No.1 news portal of India

उत्तराखंड व्यवसायिक प्रकोष्ठ के संयोजक सौरभ भूषण ने वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का जताया आभार

Spread the love

आरिफ नियाज़ी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दो दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन अपने सभी उद्देश्यों को पूर्ण करने में कामयाब रहा। सौरभ भूषण ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा की व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक के नाते उन्हें वहां पर प्रतिभा करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ प्रधानमंत्री मोदी जी एवं गृहमंत्री अमित शाह जी ने दो दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन में मुख्यमंत्री के सभी प्रयासों की जमकर सराहन की।उन्होंने कहा की वैश्विक निवेशक सम्मेलन का जो लक्ष्य रखा गया था उससे भी अधिक के कार्य उत्तराखंड सरकार एवं औद्योगिक इकाइयों के अंतर्गत हुए हैं ।उन्होंने कहा की

आने वाला युग उत्तराखंड का युग होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के औद्योगिक घरानों से यह भी अपील की कि वह अपने परिवार और अन्य किसी भी रिश्तेदार का विवाह समारोह उत्तराखंड में जरूर आयोजित करें जिससे देवभूमि पर आयोजित करने से ईश्वर का आशीर्वाद तो प्राप्त होगा ही साथ ही साथ उत्तराखंड की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।सौरभ भूषण ने कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक समय था जब कहा जाता था की उत्तराखंड की जवानी एवं उत्तराखंड का पानी उत्तराखंड के लिए काम नहीं आता लेकिन अब वह समय बदल गया है अब उत्तराखंड की जवानी और उत्तराखंड का पानी उत्तराखंड वासियों के लिए काम आ रहा है उसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड को 2025 तक उत्तम प्रदेशों की श्रेणी में लाकर खड़ा करने के प्रयासों में लगे हुए हैं।उन्होंने कहा की

उत्तराखंड के उद्यमियों से भी उनकी वार्ता हुई है बूंद बूंद से सागर भरता है उत्तराखंड में जो छोटे निवेश वाले औद्योगिक घराने हैं उनसे भी आग्रह किया गया है कि वह भी अन्य प्रदेशों में उद्योग स्थापित न कर अपने ही प्रदेश में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना करें उन्हें वह सब सुविधा दी जाएगी जो उनके उद्योग में विकसित करने में कारगर होगी।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369