आरिफ नियाज़ी
एंकर उत्तराखंड अरबी मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती सुम्मुन कासमी के बयान पर उत्तराखंड जमीयत उलेमा ए हिंद में भारी रोष है। जमीयत के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद आरिफ कासमी ने कहा की जमीयत किसी भाषा और इल्म की विरोधी नहीं है लेकिन अरबी मदरसों में सस्कृत और वेद की पढ़ाई को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उन्होंने बड़ी बेबाकी के साथ कहा की अरबी मदरसों में कुरान शरीफ के साथ साथ उर्दू की पढ़ाई भी की जाती है लेकिन अगर मदरसों में वेद और संस्कृत पढ़ाई शुरू की गई तो मदरसों के बच्चे बर्बाद हो जाएंगे।
हालांकि उन्होंने यह भी कहा की उत्तराखंड के अरबी मदरसों को अब मॉडर्न मदरसे बनाए जा रहे हैं जो एक अच्छा प्रयास है मदरसे सरकार के सभी मानकों को पूरा कर रहे हैं दीनी तालीम के साथ साथ आधुनिक शिक्षा भी ग्रहण कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने कहा की अगर वेद और संस्कृत को मदरसों पर थोपा गया तो इसका कड़ा विरोध किया जाएगा मदरसों में वेद और संस्कृत को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।उन्होंने उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष पर भी बड़ा हमला बोलते हुए कहा की वक्फ बोर्ड पहले अपनी संपत्तियों को संभाले उसके बाद बोर्ड को मदरसों की फिकर करनी चाहिए। मौलाना आरिफ ने कहा की उत्तराखंड सरकार अरबी मदरसों की जांच करा रही है जिससे वह घबराने वाले नहीं हैं जांच होनी चाहिए लेकिन अनावश्यक रूप से अगर कोई मदरसों को लेकर सियासत करेगा उसका विरोध किया जाएगा।उन्होंने उत्तराखंड वक्फ बोर्ड अध्यक्ष द्वारा अरबी मदरसों को वक्फ करने के बयान पर कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए कहा की वक्फ बोर्ड की अपनी स्थिति ठीक नहीं है मदरसों को वक्फ करने की बात करते हैं
जो पूरी तरह गलत है। उन्होंने कहा की मदरसों की जांच होने से किसी तरह का कोई डर मदरसों के नाजिम नहीं है।गौरतलब है की एक दिन पूर्व उत्तराखंड मदरसा बोर्ड के चेयरमैन मौलाना सम्मून कासमी द्वारा लंढौरा में एक बयान दिया गया था जिसमें उन्होंने संस्कृत और वेद को मदरसों में पढ़ाने की वकालत की थी जिसका जमीयत के प्रदेश अध्यक्ष ने कड़ा विरोध किया है।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला