आरिफ नियाज़ी
रुड़की गंगनहर कोतवाली पुलिस ने आज सलेमपुर क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया जहां पर पुलिस ने अवैध रूप से रखे किरायेदारों के मकान मालिकों से लाखों का जुर्माना भी वसूला। इतना ही नहीं सभी मकान मालिकों को चेतावनी दी की अगर बिना सत्यापन के कोई किरायेदार मिला तो ऐसे मकान मालिकों के खिलाफ भविष्य में बड़ी कार्यवाही होगी। सुबह सवेरे हुई कार्यवाही से मकान मालिकों में भी हड़कंप मचा रहा।
गौरतलब है की पुलिस अधिकारी लगातार सत्यापन अभियान के लिए मकान मालिकों को सत्यापन कराने की बार बार अपील करते रहे हैं। लेकिन लोग उसके बावजूद भी अपने किरायेदारों का सत्यापन कराना मुनासिब नहीं समझते। आज गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह और एस एस आई जहांगीर अली ने इस मामले को गंभीरता से लिया और कोतवाली के अन्य पुलिस कर्मियोंके साथ मिलकर बड़े पैमाने पर सत्यापन अभियान चलाया जहां पुलिस को मकान मालिकों द्वारा बड़ी लापरवाही मिली।





More Stories
भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, डी एस ओ पचास हज़ार की रिश्वत लेते गिरफ्तार।
पाड़ली गुर्जर और आसफनगर में विजिलेन्स और ऊर्जा निगम की छापेमारी, 13 घर में मिली बिजली चोरी, तांसीपुर में बकाया बिल ना देने पर काटे गए कनेक्शन।
बहउद्देशीय शिविर क़े पंडाल में बौने और विकलांग व्यक्ति का फूल मालाओं से राज्य मंत्री ने किया स्वागत, शिविर में 25 समस्याएं पहुंची 10 का मौक़े पर हुआ समाधान।