आरिफ नियाज़ी
रुड़की गंगनहर कोतवाली पुलिस ने आज सलेमपुर क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया जहां पर पुलिस ने अवैध रूप से रखे किरायेदारों के मकान मालिकों से लाखों का जुर्माना भी वसूला। इतना ही नहीं सभी मकान मालिकों को चेतावनी दी की अगर बिना सत्यापन के कोई किरायेदार मिला तो ऐसे मकान मालिकों के खिलाफ भविष्य में बड़ी कार्यवाही होगी। सुबह सवेरे हुई कार्यवाही से मकान मालिकों में भी हड़कंप मचा रहा।
गौरतलब है की पुलिस अधिकारी लगातार सत्यापन अभियान के लिए मकान मालिकों को सत्यापन कराने की बार बार अपील करते रहे हैं। लेकिन लोग उसके बावजूद भी अपने किरायेदारों का सत्यापन कराना मुनासिब नहीं समझते। आज गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह और एस एस आई जहांगीर अली ने इस मामले को गंभीरता से लिया और कोतवाली के अन्य पुलिस कर्मियोंके साथ मिलकर बड़े पैमाने पर सत्यापन अभियान चलाया जहां पुलिस को मकान मालिकों द्वारा बड़ी लापरवाही मिली।





More Stories
राशन लेने के लिए अब ई के वाई सी कराना हुआ अनिवार्य, ना कराने पर राशन कार्ड हो सकता है निरस्त, ई के वाई सी क़ो लेकर विभाग हुआ सख्त।
खंड शिक्षा कार्यालय नारसन में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का प्रधानाचार्य शाने करीम सिद्दीकी ने किया उदघाटन।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे जीवनदीप आश्रम,1100 कन्याओ का पूजन, छह जोड़ों का विवाह और हनुमान द्वार का भी किया उदघाटन।