आरिफ नियाजी
रुड़की क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी कार्यालय में अब राशन कार्ड धारकों को शाम तक अपने राशन कार्ड के लिए चक्कर नहीं लगाने होंगे। विभागीय अधिकारियों के नए आदेश के मुताबिक अब कार्यालय में दस बजे से दो बजे तक ही राशनकार्ड का कार्य किया जाएगा इसके बाद कार्यालय संबंधित कार्य होंगे।क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एम एस रावत ने बताया की दिन भर लोग अपने राशन कार्डों को बनवाने और उससे संबंधित समस्याओं को लेकर शाम तक कार्यालय में आते रहते हैं जिसके चलते कार्यालय में अन्य कार्य भी प्रभावित होते हैं ।
इसलिए अब दस से दो बजे तक का समय राशन कार्ड धारकों के लिए रखा गया है दो बजे के बाद किसी भी व्यक्ति की राशन कार्ड की किसी भी समस्या को गंभीरता से नहीं लिया जाएगा गौरतलब है की रुड़की और आसपास के सैंकड़ों गांव के लोग अपने अपने राशन कार्ड से संबंधित समस्याओं को लेकर क्षेत्रीय खाद्य कार्यालय में शाम तक चक्कर लगाते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा ।उन्होंने बताया की खाद्य पूर्ति विभाग ने सभी राशन डीलरो को साफ कर दिया है की सभी को राशन ऑनलाइन दें किसी भी राशन डीलर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।





More Stories
राशन लेने के लिए अब ई के वाई सी कराना हुआ अनिवार्य, ना कराने पर राशन कार्ड हो सकता है निरस्त, ई के वाई सी क़ो लेकर विभाग हुआ सख्त।
खंड शिक्षा कार्यालय नारसन में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का प्रधानाचार्य शाने करीम सिद्दीकी ने किया उदघाटन।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे जीवनदीप आश्रम,1100 कन्याओ का पूजन, छह जोड़ों का विवाह और हनुमान द्वार का भी किया उदघाटन।