आरिफ नियाजी
नैनीताल के अरबी मदरसे में बड़े पैमाने पर खामियां सामने आने पर अब उत्तराखंड वक्फ बोर्ड भी सख्त हो गया है।उत्तराखंड वक्फ बोर्ड अब सभी अरबी मदरसों की निगरानी सी सी टीवी से करेगा इसके लिए वक्फ बोर्ड के सभी अरबी मदरसों के प्रबंधकों को इश्तहार और पत्र जारी कर सी सी टीवी कैमरे लगाने के सख्त निर्देश जारी किए हैं । इतना ही नहीं अब अरबी मदरसों पर वक्फ बोर्ड की भी कड़ी नजर रहेगी।
हालांकि जिन अरबी मदरसों में पहले से ही सी सी टीवी कैमरे लगे हुए हैं वह भी अपने मदरसे की जानकारी बोर्ड कार्यालय में जल्द से जल्द उपलब्ध कराएंगे। सभी वक्फ प्रबंधकों, मुतवल्लियों और प्रशासकों को सुरक्षा की दृष्टि से इस तरह के आदेश जारी किए हैं।
गौरतलब है की उत्तराखंड के नैनीताल के एक अरबी मदरसे में प्रशासन की टीम के निरीक्षण के दौरान बड़े पैमाने पर खामियां मिली थी जहां मदरसे में छात्रों का बड़े पैमाने पर उत्तपीड़न किया जा रहा था उन्हें अपने माता पिता से भी मिलने नहीं दिया जा रहा था इसी को लेकर मदरसा संचालक और उसके बेटे के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। इसी को देखते हुए वक्फ बोर्ड ने निर्णय लिया है की अब सभी वक्फ मदरसों में सी सी टीवी कैमरे लगाए जाएं ताकि इस तरह की भविष्य में कोई घटना ना हो सके।





More Stories
राशन लेने के लिए अब ई के वाई सी कराना हुआ अनिवार्य, ना कराने पर राशन कार्ड हो सकता है निरस्त, ई के वाई सी क़ो लेकर विभाग हुआ सख्त।
खंड शिक्षा कार्यालय नारसन में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का प्रधानाचार्य शाने करीम सिद्दीकी ने किया उदघाटन।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे जीवनदीप आश्रम,1100 कन्याओ का पूजन, छह जोड़ों का विवाह और हनुमान द्वार का भी किया उदघाटन।