आरिफ नियाजी
नैनीताल के अरबी मदरसे में बड़े पैमाने पर खामियां सामने आने पर अब उत्तराखंड वक्फ बोर्ड भी सख्त हो गया है।उत्तराखंड वक्फ बोर्ड अब सभी अरबी मदरसों की निगरानी सी सी टीवी से करेगा इसके लिए वक्फ बोर्ड के सभी अरबी मदरसों के प्रबंधकों को इश्तहार और पत्र जारी कर सी सी टीवी कैमरे लगाने के सख्त निर्देश जारी किए हैं । इतना ही नहीं अब अरबी मदरसों पर वक्फ बोर्ड की भी कड़ी नजर रहेगी।
हालांकि जिन अरबी मदरसों में पहले से ही सी सी टीवी कैमरे लगे हुए हैं वह भी अपने मदरसे की जानकारी बोर्ड कार्यालय में जल्द से जल्द उपलब्ध कराएंगे। सभी वक्फ प्रबंधकों, मुतवल्लियों और प्रशासकों को सुरक्षा की दृष्टि से इस तरह के आदेश जारी किए हैं।
गौरतलब है की उत्तराखंड के नैनीताल के एक अरबी मदरसे में प्रशासन की टीम के निरीक्षण के दौरान बड़े पैमाने पर खामियां मिली थी जहां मदरसे में छात्रों का बड़े पैमाने पर उत्तपीड़न किया जा रहा था उन्हें अपने माता पिता से भी मिलने नहीं दिया जा रहा था इसी को लेकर मदरसा संचालक और उसके बेटे के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। इसी को देखते हुए वक्फ बोर्ड ने निर्णय लिया है की अब सभी वक्फ मदरसों में सी सी टीवी कैमरे लगाए जाएं ताकि इस तरह की भविष्य में कोई घटना ना हो सके।




More Stories
लंढौरा क्षेत्र में बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई, ईंट भट्टे पर भी हो रही थी बिजली चोरी, दो दर्जन से अधिक मामलों का हुआ खुलासा, मचा हड़कंप।
भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, डी एस ओ पचास हज़ार की रिश्वत लेते गिरफ्तार।
पाड़ली गुर्जर और आसफनगर में विजिलेन्स और ऊर्जा निगम की छापेमारी, 13 घर में मिली बिजली चोरी, तांसीपुर में बकाया बिल ना देने पर काटे गए कनेक्शन।