आरिफ नियाज़ी
झबरेड़ा से भाजपा के पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल आज अपने पुराने तेवरों में नज़र आए।रुड़की के लोक निर्माण विभाग कार्यालय में पहुंचे पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल ने लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता परवीन कुमार , सहायक अभियन्ता विजय मोघा और ठेकेदार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजेन्द्र चौधरी एवं अन्य लोगों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमें उनके द्वारा अपनी विधानसभा में स्वीकृत निर्माण कार्यो की धीमी गति पर उन्होंने सभी अधिकारियों की जमकर क्लास ली।
लोक निर्माण विभाग द्वारा राज्य योजना और अन्य योजनाओं से हो रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा के दौरान विधायक ने घोर आपत्ति जाहिर की, जिसमें मुख्य रूप से कार्यो की गुणवत्ता, समय से कार्य पूरा ना करने, और मुख्यमंत्री की घोषणा एवं राज्य योजना के मुख्यमंत्री द्वारा की गयी घोषणा के बोर्डो को ना लगाये जाने पर पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल बेहद नाराज़ दिखाई दिए उन्होंने सहायक अभियंता विजय कुमार मोघा को भी भरी बैठक में जमकर फटकार लगाई। इस दौरान पूर्व विधायक ने सहायक अभियन्ता को स्वंय अनुश्रवण करने की बात भी कही। जिन कार्यों में विलंब हो रहा है उनमें
1. मा0 मुख्यमंत्री घोषणा सं0-123/2019 के अन्तर्गत जनपद हरिद्वार में रूड़की-लाठरदेवा से झबरेड़ा तक मोटर मार्ग का चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य।
2. रा0यो0 2018-19 के अन्तर्गत ग्राम उदलहेड़ी से कुमराड़ा, कुमराड़ी होते हुए बस्वाखेड़ी तक सड़क का निर्माण कार्य।
3. रा0यो0 वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत झबरेड़ा में देवपुरा रोड़ से हीराहेड़ी गोदाम होते हुए डेलना तक सी0सी0 इण्टरलोकिंग टाईल्स द्वारा सड़क मार्ग निर्माण का कार्य।
4. रा0यो0 वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत झबरेड़ा में बन्दाखेड़ी से कमेलपुर तक सी0सी0 इण्टरलोकिंग टाईल्स द्वारा सड़क मार्ग निर्माण का कार्य।
5. रा0यो0 वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत झबरेड़ा में एन0एच0-73 देहरादून रूड़की हाईवे से मतलबपुर इन्डस्ट्रीयल एरिया माधोपुर होते हुए नन्हेड़ा तक सड़क मार्ग का निर्माण कार्य।
6. रा0यो0 वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत झबरेड़ा में अकबरपुर झोझा से भरतपुर तक सी0सी0 इन्टरलोकिंग टाईल्स द्वारा सड़क निर्माण कार्य।
7. रा0यो0 वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत झबरेड़ा के ग्राम माधोपुर में नेशनल हाइवे अन्डर पास से शमशान घाट तक ईंट खडण्जा द्वारा सड़क निर्माण कार्य।
8. रा0यो0 वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत झबरेड़ा के मंगलौर-झबरेड़ा रोड़ से जनता इन्टर कालेज सैदपुरा तक सी0सी0 इण्टर लोकिंग टाईल्स द्वारा सड़क निर्माण कार्य।
9. रा0यो0 वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत झबरेड़ा के ग्राम भगतोवाली में दिलेराम की चरखी से मोहल्ड की ट्यूबवैल की ओर मेन सड़क तक सी0सी0 इण्टर लोकिंग टाईल्स द्वारा सड़क निर्माण कार्य।
10. रा0यो0 वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत झबरेड़ा के ग्राम लाठरदेवा शेख में आन्तरिक सड़कों का इण्टर लोकिंग टाईल्स द्वारा सड़क निर्माण कार्य।
11. रा0यो0 वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत झबरेड़ा के ग्राम झबरेड़ी कलां में हनुमान मंदिर तक सड़क का पी0सी0 द्वारा निर्माण कार्य।
12. रा0यो0 वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत झबरेड़ा के नगला एमाद से ठसका होते हुए कुमराड़ा तक सड़क निर्माण का कार्य।
13. रा0यो0 वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत झबरेड़ा के सढ़ोली-लहबोली मार्ग से मखदूमपुर तक सड़क निर्माण कार्य।
14. रा0यो0 वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत झबरेड़ा के बस्वाखेड़ी से कोटवाल तक सड़क निर्माण कार्य।
15. रा0यो0 वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत झबरेड़ा के लाठरदेवा हूण से बुडपुर नूरपुर होते हुए लाठरदेवा शेख मार्ग तक सड़क निर्माण का कार्य।
समीक्षा के अन्त में अधिशासी अभियन्ता, रूड़की द्वारा निर्णय लिया गया कि डेलना से साबतवाली मार्ग के अनुबंध का जिसके अन्तर्गत अद्योमानक कार्य संबंधित ठेकेदार द्वारा किया गया था, उसके अनुबंध का नियमानुसार अन्तिमीकरण करके ठेकेदार पर वसूली रू0 9,73,907.00 की निर्धारित की गयी है तथा इस कार्य को पुनः अन्य अनुबंध गठित कर सम्पादित कराया जा रहा है और गुरुवार से स्थलीय निरीक्षण करके जिन ठेकेदारों द्वारा समय से कार्य नहीं किया गया है, उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
जिन ठेकेदार द्वारा अनुबंध हेतु एफ0डी0आर0 के रूप में सिक्योरिटी जमा नहीं की गयी है, उनकी पुनः निविदा कर दी गई है, जिसमें राज्य योजना वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत वि0स0 क्षेत्र झरबेड़ा के ग्राम लाठरदेवा शेख में आन्तरिक सड़कों का इण्टरलोकिंग टाईल्स द्वारा सड़क निर्माण कार्य लागत रू0 68.00 लाख का पुनः टैण्डर लगा दिया गया है और जिन ठेकेदारों द्वारा मा0 मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पण किये गये कार्यो के बोर्ड नहीं लगाये गये है, उनके विरूद्ध भी कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।
पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल द्वारा स्पष्ट रूप से निर्देश दिये गये कि मेरे द्वारा समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुसार यदि एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण कार्यवाही नहीं की जाती है, तो मेरे द्वारा स्थलीय जाॅच उच्चाधिकारियों की उपस्थिति में कराने हेतु बाध्य होना पड़ेगा। इस मौके पर पूर्व विधायक के निजी सचिव जितेंद्र कुमार भी मौजूद रहे।





More Stories
राशन लेने के लिए अब ई के वाई सी कराना हुआ अनिवार्य, ना कराने पर राशन कार्ड हो सकता है निरस्त, ई के वाई सी क़ो लेकर विभाग हुआ सख्त।
खंड शिक्षा कार्यालय नारसन में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का प्रधानाचार्य शाने करीम सिद्दीकी ने किया उदघाटन।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे जीवनदीप आश्रम,1100 कन्याओ का पूजन, छह जोड़ों का विवाह और हनुमान द्वार का भी किया उदघाटन।