Jan Mudde

No.1 news portal of India

रुड़की अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज में प्रवेशोउत्सव में पहुंची छात्रों की भारी भीड़

Spread the love

आरिफ़ नियाज़ी

रुड़की के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज में नवीन छात्रों के प्रवेश के लिए प्रवेश उत्सव मनाया गया जिसमें बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं के साथ अभिभावक भी पहुंचे ।इस दौरान राजकीय इंटर कॉलेज में शिक्षा विभाग के  देहरादून से पहुंचे सीनियर प्रोफेशनल ऑफिसर मदन मोहन उनियाल ने प्रवेश लेने वाले छात्रों एवं उनके अभिभावकों को शिक्षा विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।सरकारी स्कूलों को उत्तराखंड सरकार किस तरह से पहले से बेहतर बनाने की कवायद में जुटी है इसकी भी जानकारी दी गई।

उनियाल ने बताया कि राजकीय इंटर कॉलेज रुड़की सीबीएसई नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त है जहां पर इंग्लिश मीडियम की क्लासेस चलाई जा रही है उन्होंने बताया कि हाईली क्वालिफाइड स्टाफ एनसीसी आर्मी एनसीसी नवलविंग है पूरा राजकीय इंटर कॉलेज सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है। स्मार्ट क्लास भी  कॉलेज में चलाई जाएगी।इस दौरान  विद्यालय के प्रधानाचार्य सुबोध कुमार मलिक ने बताया कि अभी तक राजकीय इंटर कॉलेज में 350 के लगभग रजिस्ट्रेशन विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश के लिए हो चुके हैं अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज में अनुशासन के साथ साथ बेहतर पढ़ाई पर भी ध्यान दिया जाता है।

उन्होंने कहा कि अभिभावकों को भी अपनी जिम्मेदारी को  भी समझनी चाहिए बच्चों पर नजर रखें और वह समय से विद्यालय भेजें ताकि वह आगे बढ सके। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती देवी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया ।इस मौके पर कॉलेज के अध्यापक इश्तियाक अहमद, देवेंद्र पाल, धर्मपाल सिंह, कृष्ण पाल सिंह चौहान, दीपा कौशिक, रेखा रावत, पदम चौधरी ,श्रीमती दुर्गेश नंदिनी नेगी,ललित मोहन जोशी, प्रदीप कुकरेती ,  राम शंकर सिंह,अजय सैनी,रामकुमार वर्मा, श्यामवीर राठी,सुरेश चंद, हेमंत बत्रा, पंकज बेंजवाल,और सत्येंद्र कुमार आदि मौजूद रहे ।इस दौरान प्रधानाचार्य ने बताया कि प्रत्येक छात्र के लिए किताबें देश और जूते कॉलेज द्वारा निशुल्क दिए जाएंगे।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369