शनिवार की दोपहर बसपा के कार्यकर्ताओं ने रामपुर चुंगी पर एकत्रित होकर प्रदेश प्रभारी शमशुद्दीन राईन का पुतला दहन किया और बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती को अवगत कराया कि प्रदेश प्रभारी द्वारा ऐसे लोगों को पार्टी में जोड़ने का काम किया जा रहा है, जो पार्टी की विचारधारा के विपरीत है और पार्टी को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता हैं। साथ ही यह भी अवगत कराया कि जिन लोगों को पार्टी में शामिल किया गया है,
उन्होंने 2012 में सत्तासीन पार्टी कांग्रेस को ज्वाइन किया था ओर सरकार में रहते हुए प्रमोशन में आरक्षण को समाप्त कराने में अहम भूमिका निभाई थी, जिससे खासकर दलित समाज के युवाओं को भारी नुकसान पहुंचा था, जिसके चलते ऐसे नेताओं के खिलाफ बहुजन समाज मे भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने बहन जी से ऐसे नेताओं को पार्टी में शामिल न करने की मांग की।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला