आरिफ़ नियाजी
उत्तराखंड सरकार द्वारा गन्ना मूल्य घोषित होने के बाद अब गन्ने की आपूर्ति भी बढ़ने लगी है हर रोज़ लंबी लंबी लाइनों में किसान ट्रैक्टर ट्रॉली से अपना गन्ना लेकर चीनी मील में पहुंच रहे हैं ।गन्ने की बढ़ती आपूर्ति को देखते हुए चीनी मिल प्रबन्धन
ने भी किसानों के जल पान से लेकर और उनके बैठने तक कि समुचित व्यवस्था की है। हालांकि इक़बालपुर चीनी मील के केन मैनेजर ओमपाल सिंह तोमर ने बताया कि किसानों के लिए यार्ड में समुचित व्यवस्था की गई है कैंटीन से लेकर पेयजल आदि की व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा रहा है। तोमर ने बताया कि पुलिस चौकी यार्ड को भी और बेहतर बनाया जा रहा है गन्ना तौल केंद्रों को भी इस बार और बेहतर बनाने की कोशिश् की गई है ताकि गन्ना किसानों को किसी तरह की कोई असुविधा ना हो।
केन मैनेजर ओमपाल सिंह तोमर ने बताया कि गन्ने की आपूर्ति लगातार बढ़ रही है जिसके चलते गेट इंचार्ज को भी हर स्थिति पर नज़र रखने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मील में आने वाले किसी किसान को कोई परेशानी ना हो या अपना गन्ना लेकर उसे ज़्यादा समय तक इंतज़ार ना करना पड़े इसके लिए भी कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।उन्होंने बताया कि किसानों के बैठने के लिए मील में टीन शेड डाले गए हैं फिलहाल नए चौकी यार्ड में जल्द सभी सुविधाएं किसानों के लिए होने जा रही हैं इन व्यवस्थाओं में एक सप्ताह का समय लग जायेगा।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
केन मैनेजर ने बताया कि सभी गन्ना तौल केंद्र शुरू हो चुके हैं जो काफी अच्छे साबित हो रहे हैं किसान अपना गन्ना डालकर जल्दी जा सके इसके लिए भी काफी कोशिश की जा रही है।उन्होंने कहा कि चीनी मिल और गन्ना किसान दोनो एक दूसरे के पूरक हैं चीनी मिल के लिए गन्ना किसान उनके परिवार की तरह से हैं जिनसे मील प्रबंधन बेहतर तालमेल रखने के लिए लगातार कोशिश करता है किसान चीनी मिल का एक बड़ा हिस्सा होते हैं जिनसे लगातार व्यवहार सुधारने की कोशिश की जाती है मील प्रबन्धन कभी भी किसानों से अपने सम्बन्ध खराब नही करना चाहता।

मील प्रबन्धन का मकसद गन्ना किसानों को खुशहाल देखना है।गौरतलब है कि इक़बालपुर चीनी मिल का पेराई सत्र का शुभारम्भ होने के बाद किसान अपना गन्ना लेकर मील में पहुंचने लगे थे लेकिन अब जैसे ही प्रदेश सरकार ने गन्ना किसानों का मूल्य घोषित किया तो गन्ना किसान बड़ी संख्या में मील में पहुंचने लगे हैं और गन्ने की आपुर्ति भी बढ़ चुकी है। इस दौरान मील के गेट इंचार्ज अशोक चौधरी डेलना भी मौजूद रहे जिन्होंने बताया कि चीनी मिल ने गन्ना किसानों की आमद को देखते हुए अपनी सभी व्यवस्थाएं समय से पूरी कर ली हैं गेट पर भी किसानों को किसी भी तरह की कोई असुविधा नहीं होगी।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला