Jan Mudde

No.1 news portal of India

ज़िला योजना समिति में रुड़की के पार्षद नितिन त्यागी और पार्षद मोहसिन अल्वी के सदस्य चुने जाने पर हुआ ज़ोरदार स्वागत

Spread the love

रूड़कीं उत्तराखंड समिति के संरक्षक ईश्वर लाल शास्त्री,सचिन गुप्ता व अध्यक्ष अफ़ज़ल मंगलोरी ने दोनों पार्षदों को शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया। समिति के सभी सदस्यों ने पार्षदों का फूल मालाओं से स्वागत किया। सचिन गुप्ता ने कहा कि यह रूड़की के लिए गौरव की बात है कि दोनों पार्षदों ने चुनाव जीत कर नगर का नाम रोशन किया जिससे नगर के विकास कार्यों को और गति मिलेगी।

[banner id=”23607″ caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”auto” show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
शायर व समिति के अध्यक्ष अफ़ज़ल मंगलोरी ने कहा कि कोरोना काल के दौरान भी नितिन त्यागी व मोहसिन अल्वी ने बिना किसी जाति, धर्म,वर्ग,व पार्टी का भेद किये नगर वासियों की सेवा की जो सराहनीय है। ईश्वर लाल शास्त्री ने कहा कि रुड़की के भाईचारे व सद्भावना में भी दोनों पार्षदों ने अहम भूमिका निभाई जिसके लिए इनका सम्मान किया जाना हम सबका कर्तव्य है।

कार्यक्रम संयोजक व समिति के सचिव स्लमाम फरीदी ने सभी अतिथियों व पार्षदों के सत्कार किया तथा भविष्य में एक बड़ा कार्यक्रम किये जाने की घोषणा भी की। इस अवसर पर पूर्व पार्षद मो सालिम,आप नेता नरेश प्रिंस, एडवोकेट नईम सिद्दीकी, सलमान फरीदी, एडवोकेट राकेश कपूर,अफ़ज़ल मंगलोरी, हाजी रशीद, इरशाद पहलवान,राम नरेश,सयैद नफिसुल हसन ,अल्तमश अब्बास,ज़फर,विपिन अग्रवाल, मो ताहिर,विपुल जैन,रईस अहमद,इमरान अल्वी,आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369