आरिफ़ नियाज़ी
रुड़की के इब्राहीमपुर गांव के ग्रामीणों द्वारा हाइवे पर जाम लगाने के मामले में गंगनहर कोतवाली पुलिस ने 24 नामजद समेत 74 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। गौरतलब है कि रविवार को अवैध खनन को लेकर खनन कारोबारी और ग्रामीणों के बीच जमकर मारपीट हो गई थी जिसमें तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे पर जाम लगा दिया था, हाइवे जाम करने और एंबुलेंस में तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने 74 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं पुलिस की इस कार्यवाही से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
दरसअल रूड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के इब्राहीमपुर गांव में बीते रविवार की सुबह ग्रामीणों ने खनन माफियाओं पर मारपीट का आरोप लगाते हुए हाईवे पर जाम लगा दिया था, जिसके बाद करीब 3 घंटे तक हाईवे जाम रखे जाने के दौरान ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी भी की थी, वहीं पुलिस अधिकारियों द्वारा समझाने के बाद भी ग्रामीण नहीं माने थे और पुलिस अधिकारियों के साथ भी तीखी नोकझोंक हुई थी।इतना ही नहीं एम्बुलेंस में भी तोड़फोड़ कर दी थी।
हालांकि बाद में घायलों को ले जाने का प्रयास कर रहे पुलिसकर्मियों के साथ ग्रामीणों की धक्का-मुक्की भी हुई थी।वहीं अब पुलिस ने हाईवे जाम करने और तोड़फोड़ के आरोप में 24 नामजद समेत 74 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।इस बाबत गंगनहर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि 24 नामजद और पचास लोगों पर हाइवे पर जाम और बलवे करने की धाराओं में केस दर्ज किया है जिन पर पुलिस आज से कार्यवाही करेगी।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला