आरिफ नियाज़ी
उत्तराखंड में किसान गन्ना किसानों का मूल्य घोषित ना होने से गन्ना किसानों में सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश है। नारसन के किसान नेता चौधरी राजेंद्र सिंह ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है जिसके चलते आज तक भी प्रदेश सरकार गन्ना मूल्य घोषित नहीं कर पाई है। चौधरी राजेन्द्र सिंह में बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि चीनी मिले अपना पराई पराई सत्र समय से प्रारंभ करें और प्रदेश सरकार गन्ना मूल्य जल्द से जल्द घोषित करें अगर ऐसा नहीं होता है तो किसान आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को किसानों की कोई चिंता नहीं है किसान आज भी बेहद बुरे दौर से गुजर रहा है वही अन्य गन्ना किसानों में भी गन्ना मूल्य घोषित ना होने से बेहद आक्रोश है ।वहीं किसान नेता सुरेंद्र राठी का आरोप है कि ये सरकार किसानों का शोषण कर रही है तीन कृषि कानूनों को लेकर लगातार किसान आंदोलनरत हैं लेकिन सरकार को इसकी ज़रा भी कोई चिंता नहीं है।
किसान अब बेहद परेशान हो चुका है ।अब उसके पास आंदोलन के लिए कुछ नहीं बचा है।किसानों का आरोप है कि प्रदेश सरकार जानबूझकर गन्ना मूल्य घोषित नहीं कर पा रही है उधर गन्ना चरखी मालिक गन्ना मूल्य घोषित ना होने तक गन्ना किसानों का शोषण करते हैं बेहद कम रेट पर गन्ना खरीदते हैं।किसान अब सरकार के बहकावे में आने वाले नहीं है।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला