Jan Mudde

No.1 news portal of India

नारसंन के टिकोला खुर्द गांव में हाईटेंशन लाइन में फाल्ट होने से गन्ना किसानों की 25 बीघा गन्ने की फसल जलकर हुई राख,किसानों ने प्रशासन से की मुआवजा देने की मांग

Spread the love

आरिफ़ नियाज़ी

नारसन के टिकोला खुर्द गांव में हाईटेंशन लाइन में अचानक फॉल्ट होने से गन्ना किसानों की लगभग 25 बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई जिससे किसानों को लाखों का नुकसान होने का अनुमान है वही पीड़ित किसानों ने तहसील प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। दरअसल खंजरपुर गांव निवासी जाकिर अली पुत्र मौसम अली ने नारसन  के टिकोला खुर्द गांव में गन्ने की फसल लगा रखी थी जिसके चलते जाकिर अली लगातार इस फसल की बड़ी गंभीरता से देखभाल कर रहा था।

गन्ना किसानो  के खेत के बराबर से एक ग्यारह हजार  की लाइन भी गुज़र रही है जिसमें फॉल्ट  होने से किसान ज़ाकिर  समेत तीन लोगों की लगभग 25 बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई है जिससे किसान  बेहद परेशान है। किसानों ने इसकी सूचना तुरंत ही ऊर्जा निगम के जेई को दी  लेकिन देर शाम तक भी ऊर्जा निगम का जेई मौके पर नहीं पहुंचा था जिसके बाद पीड़ित किसानों ने तहसील प्रशासन को भी मुआवज़े के लिए एक  प्रार्थना पत्र दिया है।

[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]

फिलहाल तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद किसानों को उम्मीद है कि तहसील प्रशासन से उन्हें उनकी फसल का उचित मुआवजा मिलेगा। गौरतलब है कि ऊर्जा निगम की लापरवाही के चलते पहले भी  इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं लेकिन ऊर्जा निगम के अधिकारी इस तरह के मामलों को गंभीरता से नहीं लेते  हैं जिसके चलते किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ता है। वही गन्ना किसान जाकिर का कहना है कि उनकी गन्ने की फसल पूरी तरह से  जलकर राख  बन गई है उन्हें भारी नुकसान पहुंचा है सरकार को उन्हें मुआवजा देना चाहिए।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369