Jan Mudde

No.1 news portal of India

रूड़की के प्राथमिक स्कूलों को बंद करने और खोलने में राजनीति हावी,भाजपा विधायक के पत्र के बाद पुनः बंद हुआ नंबर सात प्राथमिक विद्यालय

Spread the love

आरिफ़ नियाज़ी

रूड़कीं के बंद पड़े प्राथमिक विद्यालयों को लेकर जमकर राजनीति हो रही हैआलम ये है की कभी स्कूल खुलने के आदेश होते हैं तो कभी खोलने के आदेश  होते हैं शिक्षा विभाग के अधिकारी अब अपने आदेशों  को बदलने के भी माहिर हो चुके हैं। मेयर गौरव गोयल के आदेश के बाद ऐसा लगने लगा था कि  अब बंद पड़े सरकारी विद्यालय पुनः खुल सकेंगे इतना ही नहीं भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा भी ये ही चाहते थे और  उन्होंने स्कूल खोलने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र भी लिखा था लेकिन एक बार फिर भाजपा विधायक ने शिक्षा विभाग को प्राथमिक विद्यालय बंद कराने का पत्र लिखकर शिक्षा महकमे में हलचल मचा दी है।

शिक्षा विभाग के अधिकारी भी अपने विवेक से इस बाबत कोई निर्णय नहीं ले पा रहे हैं।एक बार फिर ज़िला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल बंद करने के आदेश जारी कर दिए है।गौरतलब है कि बारह वर्ष से बंद पड़े विद्यालय को रुड़की महापौर द्वारा 16 अगस्त को डीईओ हरिद्वार को पत्र लिखकर नगर क्षेत्र में बंद पड़े प्राथमिक विद्यालयों को खुलवाने हेतु पत्र लिखा था जिसका संज्ञान लेते हुए डीईओ हरिद्वार ने बंद पड़े विद्यालयों को खोलने हेतु उप शिक्षा अधिकारी रुड़की को निर्देशित किया था । उप शिक्षा अधिकारी रुड़की सुबोद्ध मलिक ने तीनों स्कूलों को खोलते हुए तीनो स्कूलों में शिक्षकों की व्यवस्था कर दी परन्तु कुछ दिनों बाद ही उप शिक्षा अधिकारी रुड़की सुबोद्ध मलिक द्वारा अपना आदेश निरस्त करते हुए स्कूल बंद कर दिए गए।

तभी रुड़की उप शिक्षा अधिकारी सुबोद्ध मलिक से चार्ज वापस लेकर भगवानपुर उप शिक्षा अधिकारी कुंदन सिंह को दे दिया गया कुंदन सिंह ने राम नगर में बंद पड़े विद्यालय नम्बर 7 को खोलते हुए उस विद्यालय में प्राथमिक विद्यालय हथियाथल के शिक्षक राजीव कुमार शर्मा को तैनात कर दिया जिसके उपरांत शिक्षकों का एक गुट विद्यालय के भवन की जर्जर हालत बताते हुए विद्यालय खोलने के विरोध में आ गया। इस बीच इस प्रकरण में नेताओ ने भी अलग अलग जोर लगाने शुरू कर दिए एक तरफ रुड़की महापौर गौरव गोयल बंद पड़े सरकारी विद्यालय खुलवाना चाहते है वहीँ दूसरी तरफ नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने नम्बर 7 विद्यालय को बंद करने और तैनात शिक्षक की व्यवस्था समाप्त करने के लिए डीईओ को पत्र लिखा

लेकिन अगले ही दिन आनन फानन में नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने अपने पत्र को संशोधित करते हुए स्कूल को खोले जाने उसमें तैनात शिक्षक को बरकरार रखते हुए एवं उसकी मरम्मत कराए जाने हेतु डीईओ को संशोधित पत्र लिखा। लेकिन डीईओ हरिद्वार ने नगर विधायक प्रदीप बत्रा के पत्र का हवाला देते हुए 22 अक्टूबर को पत्र जारी करते हुए उप शिक्षा अधिकारी रुड़की को सरकारी प्राथमिक विद्यालय बंद करने के आदेश  दे दिया है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369