Jan Mudde

No.1 news portal of India

उप शिक्षा निदेशक ने किया प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण, नंबर सात स्कूल को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी भी असमंजस में, फिर खुल सकता है स्कूल

Spread the love

आरिफ़ नियाज़ी

रूड़कीं पहुंचे उप शिक्षा निदेशक एवं प्रभारी अधिकारी समग्र शिक्षा हरिद्वार आकाश सारस्वत ने  बारह वर्षों से बंद पडे प्राथमिक विद्यालय  नम्बर सात को  पुनः खोले जाने के लिए  औचक निरीक्षण किया। गौरतलब है कि बीती 16 अगस्त को महापौर रुड़की गौरव गोयल द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी हरिद्वार को पत्र लिखकर रुड़की नगर क्षेत्र में बंद पड़े विद्यालय खोलने हेतु कहा था। जिसके बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा नगर क्षेत्र में बंद पड़े तीनो स्कूलों को खोलते हुए इन विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती कर दी थी। प्राथमिक विद्यालय नम्बर सात राम नगर रुड़की में प्राथमिक विद्यालय हथियाथल से शिक्षक राजीव कुमार शर्मा को जिम्मेदारी दी गयी शिक्षक द्वारा कम समय मे ही विद्यालय में 20 बच्चों का प्रवेश भी कर लिया गया था

एवम शिक्षक द्वारा विद्यालय को शैक्षिक परिवेश में ढालने के लिए सामुदायिक सहयोग से विद्यालय में साफ सफाई एवम रंगाई पुताई का कार्य भी जोरों पर कराया जा रहा था जिसका आज रविवार को उप शिक्षा निदेशक आकाश सारस्वत द्वारा औचक निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने विद्यालय के पुनः संचालन हेतु शिक्षक द्वारा कराए जा रहे भौतिक प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय की भौतिक स्थिति सही है वृहद मरम्मत की आवश्यकता है जिसे विभाग द्वारा प्रस्ताव भेजकर सही कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि विद्यालय में कम समय मे ही छात्र संख्या बीस हो गयी है जो आगे बढ़ने की पूर्ण उम्मीद है। विभाग द्वारा विद्यालय को सभी सुविधाएं प्रदान कराई जाएंगी। उप निदेशक द्वारा विद्यालय के  प्रधानाध्यापक को वृहद मरम्मत हेतु प्रस्ताव बनाकर उच्च अधिकारियों के पास भेजने हेतु आदेशित किया गया है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369