आरिफ़ नियाज़ी
नारसन के लहबोली गांव में युवक की हत्या के बाद ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर देवबंद मंगलौर मार्ग पर जाम लगा दिया। जिससे पुलिस प्रशासन के हाथ पैर फूल गए सूचना मिलते ही आनन-फानन में एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोबाल , सीओ मंगलौर पंकज गैरोला, मंगलौर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोशियारी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे जहां पर उन्होंने ग्रामीणों को काफी समझाने की कोशिश की। ग्रामीण और परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी तक अंतिम संस्कार ना करने पर अड़े हुए थे।

इस दौरान भाजपा से झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल,कांग्रेस नेता आदित्य राणा और भारतीय किसान यूनियन के तमाम नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।पुलिस अशिकारियो और भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने ग्रामीणों को शांत करने की काफी कोशिश की लेकिन कई घंटे बाद भी पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी खबर लिखे जाने तक ग्रामीणों ने जाम लगा रखा था।

गौरतलब है कि देर शाम मखदुमपुर के जंगल में छात्र मनजीत पुत्र अशोक की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद परिजनों में भारी आक्रोश था। मनजीत 2 दिन पहले घर से लापता हुआ था जिसका शव खेत से बरामद हुआ था पुलिस ने देर रात ही मर्तक मनजीत का पोस्टमार्टम करा दिया था लेकिन सुबह सवेरे ग्रामीणों में आरोपियों के ना पकड़े जाने पर भारी आक्रोश देखने को मिला जहां उन्होंने जाम लगाए रखा।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला