आरिफ नियाज़ी
झबरेड़ा के सजीवनी नर्सिंग फार्मेसी ऑप्टोमेट्री कालेज में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण के संरक्षण हेतु कालेज के सी.ई.ओ. डॉ. राकेश त्रिपाठी द्वारा कालेज परिसर में वृक्षारोपण किया गया। शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर कॉलेज के सीईओ डॉक्टर राकेश त्रिपाठी ने छायादार पौधे का रोपण कर पर्यावरण को बचाने के लिए लोगों से अपील की।इस दौरान उन्होंने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए जरूरी है कि आस-पास हरे-भरे पेड़ पौधे हों।
लेकिन आज के समय में बढ़ते औद्योगिकीकरण की वजह से लाखों पेड़-पौधों का काटा जा रहा है।ऐसे में पर्यावरण पर इसका साफ-साफ असर देखा जा सकता है। उन्होंने कहा की पर्यावरण को शुद्ध रखने और हवा की गुणवत्ता को बरकरार रखने के लिए अपने अपने आंगन में पौधा रोपण करें। उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे ऑक्सीजन की अहमियत का भी पता चला है।

डॉक्टर राकेश त्रिपाठी ने कहा की पेड़ पौधों से ही हमारा जीवन सुरक्षित हैं।हमें मिलकर पर्यावरण को सुरक्षित बनाने के लिए पेड़ पौधों को लगाकर उनकी सुरक्षा करनी चाहिए।
इस दौरान वृक्षारोपण में कालेज की शिक्षक कु.मीरा नेगी, अमित विष्ठ,नर्सिंग की छात्राएं कु.मंजू,सुमन,अंजली, सारिका,चांदनी,बुलबुल,नीलम,रूमा और कॉलेज के सुरक्षा गार्ड ऋषि पाल सिंह यादव और गार्डनर नाथी राम आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला