Jan Mudde

No.1 news portal of India

गौंमांस बेच रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल, दूसरे की तलाश जारी

Spread the love

मंगलौर। पुलिस ने गौमांस बेच रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गौमांस तस्कर व विक्रेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी का लिखापढ़ी के बाद चालान कर दिया है।
आरोपियों के कब्जे से गौमांस समेत काटने के उपकरण भी बरामद किए हैं। एक आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया है।
जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी शहजाद अली को सूचना मिली की कस्बे के मोहल्ला पठानपुरा में एक दुकान पर गौमांस बेचा जा रहा है।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गौमांस बेच रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से 55 किलो गौमांस बरामद किया है।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम कलीम पुत्र इमामुद्दीन निवासी मोहल्ला किला बताया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गौमांस टांडा बनेड़ा निवासी मोहतरम पुत्र मकबूल से लाकर अपनी दुकान पर बेचता है।
इसके बाद पुलिस ने आरोपी मोहतरम के ठिकानो पर दबिश दी, लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया है। कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है,
जबकि गिरफ्तार किए गए कलीम पुत्र इमामुदीन निवासी मोहल्ला किला जबकि फरार आरोपी मोहतरम की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 55 किलो गोमांस व उपकरण बरामद किए हैं, जिसे जांच के लिए भेजा जा रहा है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369