मंगलौर। पुलिस ने गौमांस बेच रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गौमांस तस्कर व विक्रेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी का लिखापढ़ी के बाद चालान कर दिया है।
आरोपियों के कब्जे से गौमांस समेत काटने के उपकरण भी बरामद किए हैं। एक आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया है।
जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी शहजाद अली को सूचना मिली की कस्बे के मोहल्ला पठानपुरा में एक दुकान पर गौमांस बेचा जा रहा है।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गौमांस बेच रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से 55 किलो गौमांस बरामद किया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम कलीम पुत्र इमामुद्दीन निवासी मोहल्ला किला बताया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गौमांस टांडा बनेड़ा निवासी मोहतरम पुत्र मकबूल से लाकर अपनी दुकान पर बेचता है।
इसके बाद पुलिस ने आरोपी मोहतरम के ठिकानो पर दबिश दी, लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया है। कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है,
जबकि गिरफ्तार किए गए कलीम पुत्र इमामुदीन निवासी मोहल्ला किला जबकि फरार आरोपी मोहतरम की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 55 किलो गोमांस व उपकरण बरामद किए हैं, जिसे जांच के लिए भेजा जा रहा है।

More Stories
झबरेड़ा के कांग्रेस नेता राव कुर्बान ने कहा की वह जन्म से कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं लेकिन कुछ लोग फैलाते हैं झूठी अफवाह
रुड़की के लंढोरा में सड़क हादसे में एसडीएम का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एसडीएम घायल,चालक की मौत, पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर
चुड़ियाला गांव के पास दो बाईक की आमने सामने की टक्कर में दो घायल,एक कि हालत गंभीर,सिविल होस्पिटल से हायर सैन्टर रैफर*