आरिफ नियाज़ी
केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में आज भारतीय किसान यूनियंन के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने आज के दिन को काले दिवस के रूप में मनाया। आज छह माह का समय किसान आंदोलन को हो चुका है किसान कृषि कानून के विरोध में लगातार आंदोलनरत हैं।भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत के आह्वान पर आज के दिन को किसान काले दिवस के रूप में मना रहे है।
आज दर्जनों किसान भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष पदम सिंह रोड़ के नेतृत्व में प्रशासनिक भवन में पहुंचे जहां उन्होंने हाथों में काले झंडे लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान किसान एस डी एम रूडकी को ज्ञापन सौंपने की तैयारी में जुटे थे। इस मौके पर यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष पदम सिंह रोड़ ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार किसानों के लिए बनाए गए तीन कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती तब तक किसान आंदोलन जारी रखेंगे।
बोर्डेरपर भी किसानों के आंदोलन को छह माह का समय बीत चुका है भाजपा को वोट देना किसानों की सबसे बड़ी भूल थी । अब किसान जाग चुका है सभी किसान गाव गांव में इस सरकार के खिलाफ आंदोलन चले रहे हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आज कोरोना काल मे भी किसान बेहद परेशान है किसानों के साथ केंद्र सरकार अन्याय कर रहीं हैं उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को बर्बाद और तबाह कर देना चाहती है अब समय आ गया है कि ऐसी सरकारों को उखाड़ फेंकने में जनता अब आगे आए।
वहीं इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के नेता संजीव कुशवाहा ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार किसान विरोधी ही नहीं बल्कि जन विरोधी भी है आज देश का हर तबके के लोग परेशान हैं सरकार ने तीन कृषि कानून लाकर किसान को बर्बाद करने की कोशिश की है किसान तब तक आंदोलन करता रहेगा जब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा।
इस मौके पर भारतीय किसान यूनियनय अध्यक्ष नाज़िम त्यागी, शाहज़ाद आलम ,अनीस अहमद,तैसीफ़,इरशाद अली,मुबारिक अली,जसवीर,प्रदीप त्यागी,अनीस,ज़ाकिर,मोहम्मद शाहनूर, मूफ़्ती राशिद आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला