Jan Mudde

No.1 news portal of India

प्रशासनिक भवन में हाथों में काले झंडे लेकर पहुंचे दर्जनों किसान, तीन कृषि कानून के विरोध में एसडीएम को ज्ञापन देने पहुंचे किसान, सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाज़ी

Spread the love

आरिफ नियाज़ी

केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में आज भारतीय किसान यूनियंन के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने आज के दिन को काले दिवस के रूप में मनाया। आज छह माह का समय किसान आंदोलन को  हो चुका है किसान कृषि कानून के विरोध में लगातार आंदोलनरत हैं।भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत के आह्वान पर आज के दिन को किसान   काले दिवस के रूप में मना रहे है।

आज दर्जनों किसान भारतीय किसान यूनियन  के प्रदेश उपाध्यक्ष पदम सिंह रोड़ के नेतृत्व में प्रशासनिक भवन में पहुंचे जहां उन्होंने हाथों में काले झंडे लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान किसान एस डी एम रूडकी को ज्ञापन सौंपने की तैयारी में जुटे थे। इस मौके पर  यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष पदम सिंह रोड़ ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार किसानों के लिए बनाए गए तीन कृषि कानूनों को वापस नहीं  लेती तब तक किसान आंदोलन जारी रखेंगे।

बोर्डेरपर भी किसानों के आंदोलन को छह माह का समय बीत चुका है  भाजपा को वोट देना किसानों की सबसे बड़ी भूल थी  । अब किसान जाग चुका है सभी किसान गाव  गांव में इस सरकार के खिलाफ आंदोलन चले रहे हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आज कोरोना काल मे भी किसान बेहद परेशान है किसानों के साथ केंद्र सरकार अन्याय कर रहीं हैं उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को बर्बाद और  तबाह कर देना चाहती है अब समय आ गया है कि ऐसी सरकारों को उखाड़ फेंकने में जनता अब आगे आए।

वहीं इस मौके पर भारतीय  किसान यूनियन के नेता संजीव कुशवाहा ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार किसान विरोधी ही नहीं बल्कि जन विरोधी भी है आज देश का हर तबके के लोग परेशान हैं सरकार ने तीन कृषि कानून लाकर किसान को बर्बाद करने की कोशिश की है किसान तब  तक आंदोलन करता रहेगा जब तक किसानों  का आंदोलन जारी रहेगा।

इस मौके पर भारतीय किसान यूनियनय अध्यक्ष नाज़िम त्यागी, शाहज़ाद आलम  ,अनीस अहमद,तैसीफ़,इरशाद अली,मुबारिक अली,जसवीर,प्रदीप त्यागी,अनीस,ज़ाकिर,मोहम्मद शाहनूर, मूफ़्ती राशिद आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369