Jan Mudde

No.1 news portal of India

झबरेड़ा में 27 मई को होगा सबसे बड़े कोविड केयर सैन्टर का शुभारंभ, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक करेंगे शुभारम्भ, पूर्व विधायक चौधरी यशवीर करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता

Spread the love

आरिफ नियाज़ी

झबरेड़ा क्षेत्र के लोगों को अब बीमार होने पर इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा। अब कोरोना  जैसी महामारी का उपचार भी झबरेड़ा में ही होगा जिसके लिए तमाम तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।झबरेड़ा  से भाजपा विधायक देशराज  कर्णवाल कस्बे में कोविड सैंटर को लेकर पूरी तैयारियों में जुटे हैं आज भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने 27 मई को आयोजित होने वाले डेडिकेटिड कोविड  केयर सैंटर  के कार्यक्रम को लेकर  पार्टी के नेताओं के साथ अपने आवास पर बैठक की।

इस मौके पर भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने बताया कि  इस कोविड सैन्टर का शुभारंभ 20 बैड से होगा। जबकि इस कोविड केयर सैन्टर की क्षमता 100 बैड की है जिसमे जल्द ही और बैड भी लगाए जाएंगे। भाजपा विधायक ने बताया कि  इस कोविड केयर सैन्टर का  शुभारंभ  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं  पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक करेंगे।जबकी इस दौरान डीएम,सीडीओ,सीएमओ के अलावा ज़िले के तमाम अधिकारी मौजूद रहेंगे।

देशराज कर्णवाल ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक चौधरी यशवीर करेंगे। जबकि इस कार्यक्रम में नगर पंचायत झबरेड़ा के चैयरमैन को भी आमंत्रित किया गया है।  इस कोविड सैन्टर के निर्माण से  आसपास के क्षेत्र के  लोगों को भी काफी लाभ मिलेगा झबरेड़ा और भगवानपुर के लोगों को भी इस सैन्टर से लाभ मिलेगा। अब झबरेड़ा क्षेत्र के लोगो को बड़े बड़े   अस्पतालों के चक्कर लगाने नहीं पड़ेंगे।

गौरतलब है कि भाजपा विधायक ने अपने और अन्य साथियों के निजी सहयोग से इस कोविड केयर सैन्टर को खोलने का निर्णय लिया है जिसका लाभ क्षेत्र की जनता को मिलेगा।इस कोविड सैन्टर में साठ ऑक्सीजन के सिलेंडर लगाए गए हैं। आज उनके आवास पर पूर्व राज्य मंत्री गौरव चौधरी, नगर निगम पार्षद विवेक चौधरी, डॉक्टर त्रिपाठी, पार्षद सतीश शर्मा,  एडवोकेट सलमान आसिफ, जितेंद्र, के अलावा कई लोग बैठक में मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369