फागन शासन से आज की सबसे बड़ी खबर सरकार द्वारा कारागार विभाग में वरिष्ठ कारागार अधीक्षक कारागार अधीक्षक को के सापेक्ष पुलिस विभाग के अधिकारियों को दिए गए दायित्व कारागार विभाग में कार्यरत वरिष्ठ कारागार अधीक्षक कारागार अधीक्षको के स्थानांतरण तैनाती आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए वरिष्ठ कारागार अधीक्षक कारागार अधीक्षक को व कारागार अधीक्षक के रिक्त पदों पर कारागार विभाग में कार्यरत कारा पालो को प्रभारी अधीक्षक का कार्यभार प्रदान करते हुए स्थानांतरण तैनाती प्रदान किए जाने को राज्यपाल ने मंजूरी दे दी है जिसके तहत 11 जिलों मैं जिम्मेदारी बदल दी गई है।
देखिए लिस्ट






More Stories
राशन लेने के लिए अब ई के वाई सी कराना हुआ अनिवार्य, ना कराने पर राशन कार्ड हो सकता है निरस्त, ई के वाई सी क़ो लेकर विभाग हुआ सख्त।
खंड शिक्षा कार्यालय नारसन में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का प्रधानाचार्य शाने करीम सिद्दीकी ने किया उदघाटन।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे जीवनदीप आश्रम,1100 कन्याओ का पूजन, छह जोड़ों का विवाह और हनुमान द्वार का भी किया उदघाटन।