ब्लैक फंगस यानी म्युकरमाइकोसिस के मामले उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे है अब तक 100 से ज्यादा मामले सामने आ चुके है।
ब्लैक फंगस के इलाज में सबसे कारगर एंटीफंगल दवा एम्फोटेरेसिन B है… जिसकी पूरे देश में इस वक्त कमी चल रही है लेकिन उत्तराखंड से अगले कुछ दिनों में इस दवा की कमी पूरी हो सकेगी।
रुद्रपुर में VHB मेडिसाइन्स प्राइवेट लिमिडेट में इस दवा का प्रोडक्शन शुरू हो चुका है। वहीं हरिद्वार सिडकुल में स्थित एकम्स फार्मास्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड में भी जल्द ही इस दवा का निर्माण शुरू हो सकता है। हालांकि एम्स में रेमडेसिवर और DRDO की बनाई गई। दवा 2DG की शुरुआत अगले कुछ दिनों में हो जाएगी।

More Stories
झबरेड़ा के कांग्रेस नेता राव कुर्बान ने कहा की वह जन्म से कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं लेकिन कुछ लोग फैलाते हैं झूठी अफवाह
रुड़की के लंढोरा में सड़क हादसे में एसडीएम का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एसडीएम घायल,चालक की मौत, पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर
चुड़ियाला गांव के पास दो बाईक की आमने सामने की टक्कर में दो घायल,एक कि हालत गंभीर,सिविल होस्पिटल से हायर सैन्टर रैफर*