रुड़की के सफरपुर सरकड़ी गांव में पूर्व प्रधान पति शाहनवाज़ और उसके भाई सादिक को गिरफ्तार कर लिया है ।पुलिस को पूर्व प्रधान पति के पास से एक 315 बोर का तमंचा भी बरामद हुआ है। गौरतलब है कि पुरानी रंजिश को लेकर बुधवार को सुबह सवेरे पूर्व प्रधान पति शाहनवाज़ और उसके भाई सादिक ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व महामंत्री दानिश गौड़ पर फायरिंग कर दी थी फायरिंग की आवाज़ सुनकर मौके पर पहुंचे दानिश के सगे भाई शाहिद पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया था
जिसमे दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए थे घायलों को तुरंत ही पुलिस ने रूडकी के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती किया था जहां से दोनों को हायर सैंटर रैफर कर दिया था। पुलिस ने इस मामले में पूर्व प्रधान के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया था। आज गनगन्हर कोतवाली पुलिस ने पूर्व प्रधान पति शाहनवाज़ और उसके भाई सादिक को गिरफ्तार किया है
जिनकेपास से 315 बोर का एक तमंचा भी पुलिस ने बरामद किया है।वहीं इस बाबत गगनहर कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल ने बताया कि फायरिंग के मामले में गनगन्हर पुलिस ने आरोपी शाहनवाज़ और उसके भाई सादिक को गिरफ्तार किया है।जिनके पास से पुलिस को 315 बोर का एक तमंचा भी बरामद हुआ है।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला