आरिफ नियाज़ी
रूडकी में सोशल मीडिया पर तेज़ी से वीडियो वायरल होने के बाद झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने अपना एक वीडियो जारी किया है जिसमें वो अपनी ही पार्टी के झबरेड़ा नगर पंचायत चैयरमैन चौधरी मानवेन्द्र सिंह पर अपने खिलाफ साजिश का आरोप लगाते नज़र आ रहे हैं। भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल इस वीडियो में बड़ी बेबाकी के साथ कह रहे हैं की तीन दिन पहले उन्होंने भक्तोवाली गांव को सैनेटाइज़ किया था जहां उनके पिता भी मौजूद थे लेकिन तब ऐसी कोई बात उन्हें नज़र नहीं आई थी।
भाजपा विधायक ने कहा कि वो झबरेड़ा के प्राथमिक विद्यालय में डॉक्टर की तैनाती को लेकर ज़िले के सीएम ओ से काफी पहले मिल चुके थे लेकिन उसके बाद उनके अनुरोध पर राज्य मंत्री ने भी अस्पताल का निरीक्षण किया जो स्वागत योग्य है। भाजपा विधायक ने आरोप लगाया कि उनके साथ जो अभद्रता की गई है वो झबरेड़ा चैयरमैन चौधरी मानवेन्द्र सिंह के पी ए ने की है ऐसी मानसिकता रखना ठीक नहीं है जबकि वो एक ही पार्टी से जुड़े हैं।

विधायक ने आरोप लगाया कि पहले वीडियो बनाना और फिर उसे वायरल करना ये अपराध की श्रेणी में आता है लेकिन वो एक ही पार्टी में है इसलिए वो कोई कानूनी कार्यवाही नहीं करेंगे।उन्होंने कहा कि अभी कोविड काल है इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए। जिस तरीके से डॉक्टर की तैनाती को लेकर उनके एक स्टाफ द्वारा सोशल मीडिया पर डाला गया उसी से बौखलाकरऔर परेशान होकर चैयरमैन ने अपने पी ए से ऐसा कराया है जबकि वो उनका काफी सम्मान करते है ।ऐसा नहीं होना चाहिए था। कोविड काल मे ऐसी छिछोरी राजनीति से लोगों को बचना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आज भी चैयरमैन के पैट्रोल पुंप के सामने दो दो बोर्ड विकास कार्य कराने के लगे हैं और उन पर विकास ना करने के आरोप लग रहे है भक्तोवाली गांव में दस काम उन्होंने कराये हैं।इतना ही नहीं अपने क्षेत्र में उन्होंने सबसे अधिक विकास कार्य कराए हैं जो क्षेत्र में जाकर देखे जा सकते हैं।वहीं इस बाबत झबरेड़ा चैयरमैन चौधरी मानवेन्द्र सिंह का कहना है कि भाजपा विधायक के साथ क्या हुआ है इसकी उन्हें किसी भी तरह का कोई जानकारी नहीं थी और ना ही इससे उनका कोई लेना नहीं है मेरा वो पीएस भी नहीं है।
भाजपा विधायक उन्हें बदनाम कर रहे हैं और उनके खिलाफ उलटे सीधे बयान दे रहे हैं मैं किसी कार्य का श्रेय नहीं लेना चाह रहा हूँ लेकिन अगर विधायक देशराज कर्णवाल जनता के हकीकत में सच्चे हितैषी हैं तो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झबरेड़ा पर कोविड मरीज़ों के लिए तुरंत पांच बैड की व्यवस्थाएं कराएं ना कि किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में तब विधायक जी क्षेत्र की जनता के हितैषी माने जाएंगे।
हालांकि इन पांच बैड पीएचसी में लगाने के निर्देश राज्य मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द पहले ही सीएमओ को दे चुके हैं लेकिन अब इस मामले में विधायक को भी पहल करनी चाहिए और आगे आना चाहिए। । अब विधायक के खिलाफ जनता में रोष है तो उसमें मुझ पर आरोप क्यों लग रहे हैं।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला