Jan Mudde

No.1 news portal of India

हदीस से सोशल डिस्टेंस और लॉकडाउन को किया साबित,सेनेटाइजर लगाकर भी अदा की जा सकती है नमाज़-मुफ़्ती रियासत

Spread the love

आरिफ नियाज़ी

रूडकी में ईद की नमाज़ को लेकर जहां पुलिस प्रशासन बेहद एलर्ट है वहीँ प्रशासन ने ईदगाह और मस्जिदों में  नमाज़ ना अदा करने की लोगों से अपील की है। इस बाबत लंढोरा अरबी  मदरसे के   मुफ़्ती रियासत ने लोगों से अपने घरों में ही रहकर  ईद और जुमे की नमाज़ अदा करने की अपील की है।मुफ़्ती रियासत ने कहा है  कि  इस समय देश कोरोना जैसी महामारी की चपेट में है इसलिए सभी लोग महफूज़ होकर अपने घरों और  बैठकों के अलावा मस्जिदों में ही ईद की  नमाज़ अदा करें।

मुफ़्ती रियासत ने कहा कि जहां पर ईद  की नमाज़ नहीं होती वो लोग 9 बजे के बाद चार रकात चाशत की नमाज़ अदा करें।उनके लिए यही काफी है। मुफ़्ती रियासत ने लोगों से अपील करते  हुए कहा कि लोगों को मास्क और सामाजिक दूरी का  सख्ती से  पालन करना चाहिए। नमाज़ पढ़ने से पहले मास्क ज़रूर लगा लें पुलिस प्रशासन द्वारा जारी की गई कोविड गाइडलाइन का ठीक तरह से पालन करें।

[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन  और सोशल डिस्टेंस का जिक्र हदीस में भी  मिलता है ये हमारे मज़हब में भी मिलता है।नमाज़ों में भी मास्क लगाने की इजाज़त है। उन्होंने बताया कि  दारुल उलूम  देवबंद  से भी इस मामले में  पिछले साल  फतवा दे चुका है  जो बहुत है मुदलल और मुफ़स्ल फतवा है।इस फतवे का मकसद नमाज़ फासले से पढ़ी जा सकती है और मास्क लगाकर अदा की जा सकती है।

उन्होंने कहा कि सेनेटाइजर लगाकर भी नमाज़ अदा करने में कोई ऐतराज नहीं है। उन्होंने मुस्लिम समाज से अपील करते हुए कहा कि  लॉकडाउन  के नियमों का पालन करते हुए   ईद  और जुमा की नमाज़  अपने घरों पर ही अदा करें।ईद गाह में सिर्फ पांच लोग ही नमाज़ अदा करेंगे।

इस मौके पर मौलाना नवाब अली डॉ नसीम अहमद हाजी सलीम अहमद सभासद याकूब , सभासद खलील अहमद सभासद इस्लाम मुर्तजा,महबूब मौलाना मुस्तफा, और हिफ्ज़ूर रहमान आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369