आरिफ नियाज़ी
रूडकी में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज़ों को देखते हुए नगर निगम भी बेहद गंभीर हो गया है नगर निगम अधिकारियों ने अब झबरेड़ा नगर पंचायत से भी मदद ली है। झबरेड़ा नगर पंचायत ने अपनी चार्ली टोर्नेडो सैनेटाइज़ेशन स्प्रे मशीन को रूडकी में भेज दिया है जो कुछ दिन तक रूडकी के गली गली मोहल्लों में बेहतर तरीके से सैनेटाइज़ेशन करेगी।
कोरोना काल मे ये काफी मददगार साबित होगी। चार्ली टोर्नेडो स्प्रे मशीन एक छोटे ट्रैक्टर पर लगाई गई है जो आसानी से शहर की तंग गलियों में पहुंच सकती है। गौरतलब है कि झबरेड़ा नगर पंचायत चैयरमैन चौधरी मानवेन्द्र सिंह के अथक प्रयासों और उनकी सूझ बूझ के चलते झबरेड़ा नगर ने सबसे पहले इस चार्ली टोर्नेडो स्प्रे मशीन को लाया गया था। पिछले वर्ष कोविड के दौरान झबरेड़ा में इसके बेहतर परिणाम सामने आए थे नगर पंचायत ने कस्बे की गली गली मोहल्लों को सैनेटाइज़ कराया था।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
चार्ली टोर्नेडो स्प्रे मशीन वैसे तो काफी विशेषताए है।हालांकि झबरेड़ा में बेहतर परिणाम सामने आने के बाद अब रूडकी में चार्ली टोर्नेडो गली गली मोहल्ले तेज़ी से सैनेटाइज़ेशन करने में लगी है। रूडकी में पहली बार इस स्प्रे मशीन को लाया गया है जिससे शहर के सभी वार्डों को जल्द जल्द से सैनेटाइज़ेशन किया जा सके।
अपने अपने क्षेत्रों में हालांकि स्प्रे मशीन के लिए शहर के लोगों ने भी नगर निगम अधिकारीयो को अलग से प्राथना पत्र दिया है लेकिन बावजूद इसके निगम अधिकारी सैनेटाइज़ेशन को लेकर बेहद गंभीर दिखाई दे रहे हैं।इस स्प्रे मशीन के रूडकी में आने से काफी लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला