Jan Mudde

No.1 news portal of India

रूडकी में तहसील प्रशासन और पुलिस ने बाज़ार में दुकानदारों को दी चेतावनी,चार बजे तक ही मिलेगा ज़रूरी सामान

Spread the love

आरिफ नियाज़ी
हरिद्वार ज़िले में लॉकडाउन लगने के बाद अब ज़रूरी चीज़े भी शाम चार बजे तक ही मिलेंगी।इतना ही नहीं रेडी ठेली और ज़रूरी सामान बेचने वाले जहां वैक्सीन लगवाना अनिवार्य होगा तो वहीं रेट लिस्ट लगाना भी बेहद ज़रूरी होगा। आज एएसडीएम पूरण सिंह राणा,सीओ बहादुर सिंह चौहान और सिविल लाइन कोतवाली पुलिस बाज़ार में पहुंचे और सभी रेहड़ी ठेली, परचून और थोक विक्रेताओं को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि शाम चार बजे के बाद कोई भी दुकानदार अपनी दुकानें ना खोलें।

[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]

इस दौरान एएसडीएम पूरण सिंह राणा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि  कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें।  मास्क का प्रयोग करें सामाजिक दूरी बना कर रखें और ज़रूरी कार्य से ही घर से बाहर निकलें। इस दौरान पुलिस ने दुकानदारों को सख्ती से चेतावनी भी दी।पुलिस ने कहा भीड़ भाड़ लगाने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही होगी।

इस दौरान सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी राजेश शाह  ने बताया कि कुछ दुकानदारों को लॉकडाउन की जानकारी नहीं थी इसलिए उनको जानकारी देने के लिए आज  पुलिस प्रशासन जानकारी देने और लोगों को कोविड नियमो की जानकारी देने का काम कर रहे हैं। राजेश शाह ने बताया कि  शाम चार बजे के बाद बाज़ार  में ज़रूरी सामान भी  नहीं मिलेगा। बाज़ार चार बजे तक ही खुलेगा।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369