आरिफ नियाज़ी
रूडकी के मेहवड गांव में डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति खंडित करने के मामले में चार लोगों के खिलाफ कलियर पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज करते हुए जांच तेज़ कर दी है। गौरतलब है कि शुक्रवार की देर शाम मेहवड कला गांव में कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को खंडित कर दिया था सुबह सवेरे जब लोग वहां से गुजरे तो मूर्ति खंडित देखकर उनके होश उड़ गए सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।
इतना ही नहीं भीम आर्मी और आज़ाद समाज पार्टी के सैंकड़ो कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए जहां उन्होंने ज़ोरदार नारेबाजी करते हुए दोषियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। वहीं दलित संगठनों का हंगामा बढ़ता देख भारी पुलिस फोर्स के साथ तहसील प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
कई घंटे के बाद भी मामला नहीं निपटा तो दलित संगठनों के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए जिसके बाद कलियर पुलिस ने उनकी तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है जिनमे अनिल राणा उंसके पुत्र,के अलावा अन्य दो लोगों के नाम शामिल हैं।
फिलहाल प्रशासन ने मौके पर खंडित मूर्ति को हटाकर नई मूर्ति स्थापित की है जिसके बाद मामला शांत हुआ।इस मौके पर ए एसडीएम पूरण सिंह राणा, कांग्रेस विधायक फुराकांन अहमद,विधायक ममता राकेश, भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल, अभिषेक राकेश सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी राजेश शाह,गंगनहर कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल, कलियर थानाध्यक्ष जगमोहन रमोला, भीम आर्मी के अध्यक्ष मुन्नी लाल शिंदे,आज़ाद समाज पार्टी के अध्यक्ष महक सिंह आदि बड़ी संख्या में दलित नेता मौजूद रहे।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला