Jan Mudde

No.1 news portal of India

झबरेड़ा विधायक ने किया एक करोड़ 48 लाख से बनने वाली सड़क का शिलान्यास, विधायक की पत्नी भी रही मौजूद

Spread the love

आरिफ नियाज़ी

-झबरेड़ा  से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने आज  एक  करोड़ 48 लाख की लागत से बनने वाली 6 किलोमीटर लंबी सड़क का फीता काटकर शिलान्यास किया । इस दौरान  भाजपा  विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा की लेबर  चौक रामनगर रुड़की से खाता खेड़ी इकबालपुर की फाटक तक बनने वाली इंटरलॉकिंग टाइल्स और  तारकोल से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया गया है ।

इस सड़क को बनवाने कि पिछले लंबे समय से लोग मांग कर रहे थे  उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जिस स्थान पर भी  जलभराव की समस्या दिखाई देगी  वहां पर इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क का निर्माण कराया जाएगा और अन्य क्षेत्रो में  तारकोल से बनने वाली सड़क का निर्माण  किया जाएगा देशराज कर्णवाल ने बड़ी बेबाकी के साथ  कहा कि उनके द्वारा संबंधित ठेकेदार  और निर्माण एजेंसी को सख्त  चेतावनी दी गई है

कि सड़क की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। सड़क की गुणवत्ता तीन साल तक बरकरार रहनी चाहिए। नहीं तो निर्माण एजेंसी और सम्बंधित ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी लापरवाही  किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं कि जाएगी।

भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि जब वह  विधायक बने थे तब  झबरेड़ा  विधानसभा  में सड़कों की हालत बहुत खराब  थी । सड़कों की हालत खराब होने से आए दिन लोग परेशान रहते थे और  सड़कों पर हादसे होते थे लेकिन अब हालात बदले हैं उन्होने दावा किया कि अब  झबरेड़ा विधानसभा का कोई मार्ग ऐसा नहीं है जो पक्का ना हो और मुख्य मार्गों से ना जोड़ा गया हो।

उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि जो वादा उन्होंने अपने विधानसभा के लोगों  से किया था  उसे पूरा  किया गया  है । अब उनकी विधानसभा में मात्र 2 सड़कें ऐसी हैं जिनका निर्माण जल्द किया जाएगा ।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369