आरिफ नियाज़ी
रूडकी सिंचाई विभाग के आधा दर्जन सेवानिवृत्त कर्मचारियों के खिलाफ सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है केस दर्ज होने के बाद कर्मचारियों में दिन भर हड़कंप मचा रहा। कर्मचारियों पर केस दर्ज होने के बाद कोतवाली पुलिस ने उनके बयान भी दर्ज किए हैं।
इन कर्मचारियों पर सरकारी कार्य मे बाधा डालने ,महिला कर्मचारियों के साथ मारपीट, गालीगलौच और पेंशन संबंधी पत्रावलियों को भारी नुकसान पहुंचाने के गंभीर आरोप लगे है फिलहाल पुलिस ने सेवानिवृत्त कर्मचारी अरविंद राजपूत, जनेश्वर प्रसाद, सुमन कुमार, कीर्तन पाल,सतीश शर्मा, और ब्रह्म सिंह के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी है। वहीं सैंकड़ो की संख्या में सिविल लाइंस कोतवाली पहुंचे सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने भी कार्यशाला के तीन अधिकारीयो के खिलाफ अभद्र व्यवहार और पेंशन के कार्य की एवज में 40 हज़ार रुपये रिश्वत मांगने के गंभीर आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है।
रिशवत मांगने का आरोप कार्यशाला के अधिशासी अभियंता , प्रशासनिक अधिकारी राजीव जौहरी और संजय कश्यप पर लगा है। कर्मचारियों का आरोप था कि वो सभी कर्मचारी अब कार्यशाला से सेवानिवृत्त हो चुके है उत्तराखंड सरकार द्वारा भी आठ माह पूर्व सभी कर्मचारियों को पेंशन देने की घोषणा की गई थी लेकिन इसी बीच वो सभी कर्मचारी कार्यशाला के अधिशासी अभियंता, प्रशासनिक अधिकारी राजीव जौहरी और कर्मचारी संजय कश्यप से मिलने के लिए पहुंचे तो उन्होंने पेंशन की एवज में चालीस हजार की रिश्वत मांगी।
जिसे कर्मचारी देने में असमर्थ थे जब उन्होंने इसका विरोध किया तो तीनों लोगों ने उन्हें गालियां और अभद्र व्यवहार करते हुए उन्हें कार्यलय से बाहर कर दिया जबकि उनका कसूर सिर्फ इतना था कि वो अपनी पेंशन बनवाने के लिए कार्यशाला के कार्यालय में पहुंचे थे।
इतना ही नहीं कर्मचारियों ने कार्यशाला के अधिशासी अभियंता सुरेश पाल, राजीव चौधरी और संजय कश्यप पर भरष्टचार के आरोप की शिकायत बड़े विभागीय अधिकारियों से भी की है। कर्मचारियों का आरोप था कि तीनों अधिकारी और कर्मचारियों ने कार्यशाला का माहौल खराब कर रखा है कार्यशाला आज बंदी के कगार पर पहुंच गई है लेकिन ये तीनो लोग कार्यशाला को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं।
फिलहाल सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने सेवानिव्रत कर्मचारियों की तहरीर के आधार पर भी जांच तेज़ कर दी है वहीं इस बाबत सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी राजेश शाह का कहना है कि कार्यशाला के दोनों पक्षों की ओर से उन्हें तहरीर प्राप्त हुई है जिसकी जांच की जा रही है एक पक्ष की ओर से केस दर्ज भी हो चुका है।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला