आरिफ नियाज़ी
रुड़की की नवीन कृषि मंडी एक फिर चर्चाओं में है मंडी में तैनात पीआरडी जवानों की लापरवाही के चलते कृषि मंडी में जमकर मारपीटऔर हंगामा करने का मामला सामने आया है। मंडी के कुछ फ्रूट व्यापारियों पर आरोप है कि मंडी में फ्रूट की रेहड़ी लगाने वाले बिजनोर निवासी बुरहान की लात घूंसों से जमकर पिटायी कर दी जिसमें बुरहान और उसका एक अन्य साथी घायल हो गए।
हंगामा बढ़ता देख मौके पर अफरातफरी मच गई। आसपास के लोगों ने घायल बुरहान और उसके साथी को उपचार के लिए सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। पीड़ित बुरहान का आरोप है कि आज सुबह सवेरे कृषि मंडी में फ्रूट की रेहड़ी लगा रहा था इसी बीच व्यापारी नवाब अली के 2200 रुपये उस पर उधार के थे जिसे लेकर व्यापारी लगातार दबाव बना रहे थे।

जबकि उसने उन्हें आज शाम तक देने का भरोसा भी दिलाया था। आरोप है कि इसी दौरान नवाब अली और उसके कुछ साथियों ने उस पर लातघूँसों से जमकर पिटाई कर दी ।जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया।
हालांकि पूरी घटना की आसपास के लोगों ने अपने मोबाइल में रिकौर्डिंग भी कर दी।फिलहाल मौके पर पहुंची गंगनहर कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जानकारी जुटा रही पुलिस अभी किसी तरह की तहरीर मिलने से भी इनकार कर रही है।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला