आरिफ नियाज़ी
उत्तराखंड सिंचाई विभाग की कार्यशाला में उस समय जमकर हंगामा हुआ जब कार्यशाला के एक कर्मचारी ने दैनिक समाचार पत्र के कैमरामैन का कैमरा झपट लिया।सूचना मिलते ही सैंकड़ो पत्रकार कार्यशाला पहुंचे और कर्मचारी से कैमरा झपटने का कारण पूछा तो वो संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।
जिसके बाद कुछ ज़िम्मेदार लोगों के बीच बचाव करने के बाद उक्त कर्मचारी ने सभी पत्रकारों से कहा कि उससे अनजाने में गलती हुई है अब वो इसकी माफी चाहता है। माफी मांगने के बाद सभी पत्रकार मौके से लौट गए। गौरतलब है कि इस समय कार्यशाला में कर्मचारियों की पेंशन संबंधी कार्य बड़ी तेजी से चल रहा है जिसके चलते सिंचाई कार्यशाला के एक कर्मचारी द्वारा कवरेज के लिए एक समाचार पत्र के कैमरामैन को भी बुलाया था

जैसे ही कैमरामैन कार्यशाला के कार्यालय में पहुंचा तो एक कर्मचारी ने उसका कैमरा झपटने की कोशिश की और कैमरामैन से कर्मचारी भीड़ गया इसकी सूचना तुरंत ही कैमरामैन ने अपने कुछ पत्रकार साथियों को दी जिसके बाद सैंकड़ो पत्रकार मौके पर पहुंच गए जिन्हें देखकर कार्यशाला के सभी कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए।
जहां जमकर तीखी नोकझोंक भी हुई। अंत मे उक्त कर्मचारी के पत्रकार से माफी मांगने के बाद मामला शांत हुआ हालांकि सूचना मिलते ही मौके पर सिविल लाइन कोतवाली पुलिस भी पहुंची जहां दोनों पक्षो में समझौता हुआ और पत्रकार वापस लौट गए।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला