Jan Mudde

No.1 news portal of India

मंगलौर के व्यापारी से दिनदहाड़े पचास हज़ार का हार झपट ले गए पल्सर सवार बदमाश,पुलिस जुटी जांच में, सी सी टीवी कैमरे की मदद ले रही पुलिस

Spread the love

आरिफ नियाज़ी

मंगलौर में एक तरफ जहां ज़िले के  सभी पुलिस  और प्रशासनिक अधिकारी  दिन भर नारसन से लेकर रूडकी और भगवानपुर के चक्कर लगाते रहे वहीं दिन दहाड़े पल्सर  बाईक सवार दो बदमाश  किराना  की दुकान के  एक व्यापारी का पचास हज़ार के नोटों के हार झपट कर  आसानी से फरार हो गए।

पूरी घटना पास में लगे सी सी टी वी कैमरों में कैद हो गई जिसकी पुलिस जांच करने में  जुटी है। दरअसल  मंगलौर के सर्राफा बाजार में  दुर्गा मॉडर्न स्कूल के सामने महबूब खान पुत्र निसार अहमद की किराना की दुकान है। महबूब के मुताबिक पल्सर बाइक सवार दो बदमाश  दिनदहाड़े लगभग 12 बजे   उनकी दुकान पर पहुंचे और नोटों का हार देखने के लिए मांगे हार देखते देखते दोनों बदमाश पचास हज़ार का नोटों का हार लेकर फरार हो गए जिसमें पांच पांच सौ के नोट लगे थे।

घटना के बाद बाज़ार में हड़कंप मच गया आनन फानन में पुलिस को घटना की सूचना दी गई लेकिन आरोपियों का कहीं कोई सुराग हाथ नहीं लगा। वहीं मंगलौर  कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ठ का कहना है कि पूरे मामले की जानकारी जुटाई जा रही है आसपास के सी सी टीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369