आरिफ नियाज़ी
हरिद्वार कुंभ के लिए जहां रूडकी से लगने वाली सीमा नारसन और मंडावर का ज़िले के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारीयो ने बारीकी से निरीक्षण किया तो वहीं एस पी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने इससे पूर्व मंगलौर कोतवाली में पुलिस अधिकारियो की बैठक ली जिसमे सभी सी ओ और कोतवाली प्रभारी मौजूद रहे।
उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियो से कहा कि सरकार की गाइडलाइन जारी हो चुकी है उसी के अनुसार सीमा पर बाहर से आने वाले लोगों को प्रवेश दिया जाए। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में प्रवेश करने वाले लोगों को अपनी 72 घंटे पहली कोविड रिपोर्ट लानी अनिवार्य होगी। उन्होंने बताया कि मेले में आने वालों का कोविड टेस्ट भी किया जाएगा,महाकुंभ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाएंगे।

गौरतलब है कि महाकुंभ में तीन शाही स्नान 12, 14 और 27 अप्रैल को होंगे जिसके चलते 30 अप्रैल तक महाकुंभ का मेला चलेगा । उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो कुम्भ के स्नान को देखते हुए संसाधन भी जुटा लें रुट डायवर्ज़न के बारे में भी उन्होंने पुलिस अधिकारियो को विस्तार से जानकारी दी।
एस पी देहात ने कहा कि किसी भी पुलिसकर्मी की लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। सभी लोग अपने अपने क्षेत्र में पूरा सुरक्षा पर ध्यान देंगे।
इस दौरान बैठक में सी ओ रूडकी बहादुर सिंह चौहान, सी ओ मंगलौर पंकज गैरोला,सी ओ लक्सर विवेक कुमार, सी ओ चमोली दिनेश तोमर, सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी राजेश शाह,कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट,थानाध्यक्ष भगवानपुर पी डी भट्ट,एस ओ झबरेड़ा रविन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष कलियर जगमोहन रमोला आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला