आरिफ नियाज़ी।
खेल महाकुम्भ के अन्तर्गत आयोजित होने वाली विधायक चैम्पियनशिप ट्राफी प्रतियोगिता 2026 का शुभारम्भ आज एचीवर्स एकेडमी करौंदी में कांग्रेस विधायक ममता राकेश द्वारा उदघाटन किया गया। तीन दिवसीय विधान सभा स्तरीय प्रतियोगिता के उद्घाटन के लिए पहुंची विधायक श्रीमती ममता राकेश का स्वागत युवा कल्याण अधिकारी मुकेश भट्ट तथा विकास खंड विकास अधिकारी आलोक गार्ग्य द्वारा किया गया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में एथलेटिक्स खो-खो तथा मुर्गा-झपट खेलों में विधान सभा भगवानपुर क्षेत्र के अन्डर-14 तथा अन्डर-19 आयु वर्ग के बालक तथा बालिकाएं प्रतिभाग कर रहे हैं। बच्चों को सम्बोधित करते हुए ममता राकेश ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है और खेल तथा तन दोनों को स्वस्थ रखने के लिए आवश्यक है। उद्घाटन प्रतियोगिताओं में अन्डर-14 आयु वर्ग अन्तर्गत 60 मीटर दौड़ में विशाल कुमार, 600 मीटर दौड़ में अभि तथा 60 मीटर बालिका वर्ग में सिमरन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

उद्घाटन के अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विक्रांत चौधरी, खेल प्रशिक्षक मुदस्सीम अली, समीर ,खेल प्रशिक्षक सुमित कुमार ,मालीब्लॉग खेल समन्वयक धनंजय मलिक तथा उपेन्द्र उनियाल, खेल प्रशिक्षक ओम सिंह, सुधीर सैनी जतिन त्यागी, प्रदीप राणा, संगीता, अमित सैनी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बृजभान दुबे तथा मुकेश वशिष्ठ ने किया।





More Stories
सवाई माधोपुर में आयोजित क्षेत्रीय ग्रामीण कार्यशाला एवं प्रदर्शनी मेंसीएसआईआर-सीबीआरआई ने नवाचारों और विशेषज्ञता का किया प्रदर्शन।
रुड़की साऊथ सिविल लाईन में राज्य सभा सांसद कल्पना सैनी ने किया पांच लाख की सड़क का उदघाटन,पार्षद नवनीत शर्मा भी रहे मौजूद।
नारसन ब्लॉक क़े लाठर देवा हुण गांव क़े बहउद्देशीय शिविर में 51 में से 26 समस्याओं का मौक़े पर हुआ समाधान।