मंगलौर- नगर की महिला चिकित्सक सबीहा अंजुम को उत्तरप्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी पटेल ने चौधरी चरण सिंह विश्व विद्यालय मेरठ के दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल प्रदान किया है| डाक्टर सबीहा अंजुम विश्व विद्यालय के एम. एस. कोर्स की विद्यार्थी थी | महिला प्रसूति विशेषज्ञ के रूप में उन्होंने ऑब्सट्रक्टिव व जायनाकोलोजी में सर्वाधिक अंक प्राप्त किये हैं | जिसके लिए उनको गोल्ड मेडल प्रदान किया गया है |
डाक्टर सबीहा अंजुम नगर में अपने पति डाक्टर मुहम्मद अहमद फारूकी के साथ ही प्रैक्टिस करती हैं |डाक्टर सबीहा अंजुम की सफलता पर स्थानीय विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी, भाजपा नेता जमीर हसन अंसारी, ठेकेदार खलील अहमद, आप नेता अमजद उस्मानी, बसपा नेता खालिद काज़मी आदि ने बधाई दी है |वहीं कस्बे वासी भी उनके घर पहुंचकर उन्हें बधाई दे रहे हैं।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला