आरिफ नियाज़ी
रुड़की के गणेशपुर रेलवे स्टेशन रोड पर मदर डेयरी पॉइंट ( पार्थ डेरी) की ओपनिंग होने से शहर के लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा।
आज मदर डेयरी के रीजनल मैनेजर तुषार बनर्जी एवं व्यापार मंडल के अध्यक्ष अरविंद कश्यप के द्वारा फीता काटकर डेयरी प्वाइंट का उदघाटन किया गया । इस दौरान तुषार बैनर्जी ने कहा कि मदर डेयरी ने बेहद कम समय में अपनी अलग पहचान बनाई है कंपनी के सभी प्रोडक्ट घर घर में मिलेंगे।
उन्होंने कहा की बढ़ती प्रतिस्पर्धा में मदर डेयरी एक खास ब्रांड बन चुका है मदर डेयरी के उत्पादों में मुख्य रूप से दूध, दही, पनीर मिल्क शेक लस्सी,देशी घी और क्रीम आदि सभी प्रोडक्ट सबसे बेहतर और अच्छे हैं ।उन्होंने कहा की मदर डेयरी उत्तराखंड में भी तेजी के साथ आगे बढ़ रही है।वहीं बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे व्यापार मंडल के अध्यक्ष अरविंद कश्यप ने कहा की कुंदन स्वीट्स पर मदर डेयरी का दूध दही पनीर हर रोज़ इस्तेमाल होता हैं इतना ही नहीं मदर डेयरी के दूध दही और घी मक्खन में किसी तरह की कोई मिलावट नहीं है ।उन्होंने कहा की खुले दूध दही से बेहतर बंद डब्बे के दूध घी हैं जिनकी गुणवत्ता काफी बेहतर रहती है।
इस मौके पर निषाद पार्टी के प्रभारी जय भगवान कश्यप ने कहा की मदर डेयरी के सभी प्रोडक्ट बहुत अच्छे हैं इस मौके पर मदर डेयरी के जनरल मैनेजर मिस्टर प्रणय विशिष्ट, अजय सिंह थापा, नदीम मलिक, अर्पित, रवि पाल मदर डेयरी, एडवोकेट नरेश कुमार कश्यप जी, अनुराग गुप्ता ,सुमित एजुकेटिव, गोपीचंद कश्यप, रजनी शर्मा डिस्ट्रीब्यूटर, अनुज कुमार पार्थ डेरी डिस्ट्रीब्यूटर, अंकित कश्यप, आयुष, विजय कश्यप, श्याम कश्यप, पुलकित कश्यप, हंसराज कश्यप, नवाज आलम, राजेंद्र कश्यप, राकेश कुमार कश्यप लंढौरा नरेश, नवीन कश्यप, राधेश्याम कश्यप, आशु कश्यप, श्री सोमनाथ, गौरव स्टोर वाले आदि काफी संख्या में सम्मानित लोग मौजूद रहे।





More Stories
राशन लेने के लिए अब ई के वाई सी कराना हुआ अनिवार्य, ना कराने पर राशन कार्ड हो सकता है निरस्त, ई के वाई सी क़ो लेकर विभाग हुआ सख्त।
खंड शिक्षा कार्यालय नारसन में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का प्रधानाचार्य शाने करीम सिद्दीकी ने किया उदघाटन।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे जीवनदीप आश्रम,1100 कन्याओ का पूजन, छह जोड़ों का विवाह और हनुमान द्वार का भी किया उदघाटन।