आरिफ नियाज़ी
रुड़की के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और प्रमुख समाजसेवी सचिन गुप्ता ने अपने पिता स्वर्गीय राम बिहारी गुप्ता की पुण्यतिथि पर एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में शहर के लोगों ने रक्तदान किया।इस मौके पर सचिन गुप्ता ने कहा की रक्तदान से किसी को नई जिंदगी मिल सकती है इसलिए रक्तदान से बढ़कर कोई सेवा नहींहो सकती उन्होंने कहा की आज जिस तरह से डेंगू टाईफाइड और अन्य संक्रामक बीमारियों के बढ़ने से लोग बेहद परेशान है
इन बीमारियों को दूर करने के लिए रक्त की जरूरत लोगों को पड़ रही है इसलिए सभी को रक्तदान जैसे महादान के लिए आगे आना चाहिए और उसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हेमेंद्र चौधरी ने कहा कि सचिन गुप्ता का यह बेहद सराहनीय कार्य है जिसका लाभ जरूरत मंद लोगों को अवश्य मिलेगा। उन्होंने कहा की रक्तदान करने से आत्मा को भी संतुष्टि मिलती है। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री ऋतु कंडियाल ने कहा की रक्तदान को महादान कहा गया है आज विशाल रक्तदान शिविर सचिन गुप्ता ने अपने पिता की पुण्यतिथि पर आयोजित किया है
जिसमें पचास यूनिट से अधिक रक्तदान किया जाएगा ।इस मौके पर कांग्रेस नेता शकील अहमद,जाकिर अली,सौरभ चौरसिया,सलमान खान,अंकित चौधरी, सौरव ,गुड्डू पार्षद,हेमेंद्र चौधरी,पंकज सोनकर,उदय पुंडीर,उदय जैन, सुनील सिंघल,रचना तोमर शशी कांत तोमर रचना तोमर पूजा गुप्ता साहिल, रईस सरवर सागर आशीष सैनी सुशील कश्यप,सुभाष गुप्ता,
कांग्रेस नेता बिट्टू शर्मा,अनिरुद्ध पूरी,संदीप त्यागी, लवी त्यागी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।





More Stories
राशन लेने के लिए अब ई के वाई सी कराना हुआ अनिवार्य, ना कराने पर राशन कार्ड हो सकता है निरस्त, ई के वाई सी क़ो लेकर विभाग हुआ सख्त।
खंड शिक्षा कार्यालय नारसन में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का प्रधानाचार्य शाने करीम सिद्दीकी ने किया उदघाटन।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे जीवनदीप आश्रम,1100 कन्याओ का पूजन, छह जोड़ों का विवाह और हनुमान द्वार का भी किया उदघाटन।