आरिफ नियाज़ी
रोटरी क्लब रुड़की और नवसृजन साहित्यक संस्था द्वारा एक धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में जहां बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया वहीं रोटरी क्लब रुड़की और नवसृजन साहित्यक संस्था के पदाधिकारियों में भारी उत्साह देखने को मिला। इस दौरान रोटरी क्लब के अध्यक्ष अशोक अरोड़ा एडवोकेट ने कहा की रक्तदान से बढ़कर कोई सेवा नहीं है आज के समय में डेंगू टाईफाईड और मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियां चल रही हैं ऐसे में रक्तदान सबसे बड़ी सेवा है रक्तदान से किसी की जिंदगी को बचाया जा सकता है
उसे नई जिंदगी मिलती है इसलिए समय समय पर रक्तदान होना आवशयक है ।उन्होंने कहा रोटरी क्लब रुड़की हमेशा समय समय पर रक्तदान शिविर लगाता है उन्होंने कहा की रक्तदान करने वाले को भी रक्तदान से शांति मिलती है। इस मौके पर नवसर्जन साहित्यक संस्था के अध्यक्ष किशले क्रांतिकारी ने कहा की रक्तदान सबसे बड़ी सेवा है रक्तदान करने के लिए अन्य लोगों को भी जागरूक होना पड़ेगा रक्तदान से जरूरत मंद लोगों को बड़ा लाभ मिलता है।
इस मौके पर अध्यक्ष रोटरी क्लब रुड़की अशोक अरोड़ा एडवोकेट,सचिव वीरेंद्र जैन,पूर्व अध्यक्ष प्रेम सरीन,गंगन सरीन,नवीन बंसल, डॉ संजीव सैनी,हर्ष प्रकाश काला, राजेश चंद्रा, शालिनी जोशी, नवीन शरण, सुरेंद्र कुमार ,पंकज त्यागी असीम, समय सिंह सैनी फूल सिंह सैनी, डॉ संजीव सैनी, और दिलीप प्रधान आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।





More Stories
राशन लेने के लिए अब ई के वाई सी कराना हुआ अनिवार्य, ना कराने पर राशन कार्ड हो सकता है निरस्त, ई के वाई सी क़ो लेकर विभाग हुआ सख्त।
खंड शिक्षा कार्यालय नारसन में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का प्रधानाचार्य शाने करीम सिद्दीकी ने किया उदघाटन।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे जीवनदीप आश्रम,1100 कन्याओ का पूजन, छह जोड़ों का विवाह और हनुमान द्वार का भी किया उदघाटन।