आरिफ नियाज़ी
रुड़की नगर निगम के मुख्य नगर अधिकारी के कार्यालय के बाहर अखिल भारतीय मजदूर परिषद के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया सफाई कर्मचारियों ने निगम अधिकारियों पर शोषण करने और उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है आरोप है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। सफाई कर्मचारियों का आरोप है की उनका निगम अधिकारी लगातार शोषण कर रहे हैं।
दरअसल अखिल भारतीय मजदूर परिषद के बैनर तले सैंकड़ों सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर नगर निगम परिसर में मुख्य नगर अधिकारी के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया इसके साथ ही उनके द्वारा नगर निगम के अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप भी लगाया है आरोप है की सफाई कर्मचारियों की सैलरी में बिना किसी कारण के कटौती की जा रही है सफाई कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी धरना प्रदर्शन खत्म नहीं किया जाएगा
इसके साथ ही उन्होंने मांग पूरी नहीं होने पर हड़ताल करने और कार्य बहिष्कार की भी चेतावनी दी है इस धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी शामिल रहे जिनमे मंडल उपाध्यक्ष बिजेंद्र बोहत,महामंत्री नरेश गोगलिया, नगर महामंत्री मांगेराम शोदाई,बिमला देवी,सन्नी दीप,शुभम,प्रेमचंद,विनोद डोगरा, आदि मौजूद रहे।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला