आरिफ नियाज़ी
रोटरी क्लब रुड़की सेन्ट्रल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रो.वैभव सिंह एव क्लब की प्रथम महिला श्रीमती सविता सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के मौके पर रुड़की के प्रसिद्ध फिजिशियन डॉ.विनय गुप्ता, दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ.विशाल धाईं एव डॉ.सोनाली धाईं,स्त्री रोग डॉ.कनिका जैन,डॉ. नियति सक्सेना, मनोचिकित्सक डॉ. शिवम,छाती रोग विशेषज्ञ डॉ.अंकुर सैनी,सर्जन डॉ. करण सिंह,डॉ हेमंत एव डॉ. अंकुर सक्सेना को पुष्प गुच्छ व प्रशस्ति पत्र देकर उनके अमूल्य योगदान को सराहा गया।
इस अवसर रो.पीयूष गर्ग ने चिकित्सको के अमूल्य योगदान को सराहा, अध्यक्ष वैभव सिंह ने कहा चिकित्सकों का पेशा हमेशा सेवाभाव व जोखिम भरा होता है,
अपनी जिम्मेदारियों से चिकित्सक कभी पीछे नही हटता। इस अवसर पर रो.नीता मित्तल ने रोटरी क्लब रुड़की सेन्ट्रल द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की जानकारी भी दी।
साथ ही क्लब के सदस्यों ने राष्ट्रीय चार्टड दिवस पर सीए.सारिका अग्रवाल को पुष्प एव प्रशस्ति पत्र देकर
सम्मानित किया और उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया।
क्लब की
सचिव रो.प्रीति अग्रवाल,कोषाध्यक्ष रो.राधे श्याम गुप्ता,रो.सौमेन कर्माकर,रो.आदर्श कपानिया,रो.अरुण मित्तल,रो.दीपक अग्रवाल,दीप्ति कर्माकर आदि सदस्य इस अवसर पर शामिल रहे।





More Stories
राशन लेने के लिए अब ई के वाई सी कराना हुआ अनिवार्य, ना कराने पर राशन कार्ड हो सकता है निरस्त, ई के वाई सी क़ो लेकर विभाग हुआ सख्त।
खंड शिक्षा कार्यालय नारसन में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का प्रधानाचार्य शाने करीम सिद्दीकी ने किया उदघाटन।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे जीवनदीप आश्रम,1100 कन्याओ का पूजन, छह जोड़ों का विवाह और हनुमान द्वार का भी किया उदघाटन।