मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लढोरा कस्बे के एक निजी हॉस्पिटल में नवजात शिशु का हाथ धड़ से अलग हो जाने से हड़कंप मच गया जिसके बाद मर्तक नवजात के परिजनों ने हॉस्पिटल में जमकर हंगामा काटा और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया इतना ही नहीं परिजन नवजात को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल हॉस्पिटल में लेकर पहुंचे जहां उसका पोस्टमार्टम किया जा रहा है। दरअसल लंढोरा के बाहर किला मोहल्ला निवासी एक महिला को प्रसव के लिए शुक्रवार की रात्रि एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती किया गया था जहां अस्पताल प्रबंधन ने डिलीवरी के दौरान एक शिशु को जन्म दिया जिसका एक हाथ धड़ से अलग था।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
उसके कुछ देर बाद ही शिशु की मौत हो गई जिसके बाद परिजनों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने मौके पर जमकर हंगामा काटा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मंगलौर कोतवाली पुलिस ने नवजात के शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया है। वहीं मर्तक नवजात के परिजनों ने अस्प्ताल प्रबन्धन के खिलाफ हंगामा करते हुए पुलिस को तहरीर दी है। वहीं इस बाबत मंगलौर कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा का कहना है कि तहरीर मिलने पर पूरे मामले की जांच की जाएगी। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच करने में जुटी है।वहीं निजी नर्सिंग होम के डॉक्टरों पर अब बड़े सवाल खड़े होने लगे हैं नर्सिंग होम के डॉक्टर इस घटना के बाद से हॉस्पिटल को बंद कर मौके से फरार हैं।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला