आरिफ नियाज़ी
रुड़की के सिविल हॉस्पिटल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब माधोपुर गांव की सड़क हादसे का शिकार हुई छात्रा को स्कूल प्रबंधन सिविल हॉस्पिटल लेकर पहुंचा जहां गुस्साए छात्रा के परिजनों ने टक्कर मारने वाले बाइक सवार युवक की पिटाई कर दी। हंगामा इतना बढ़ा कि सिविल हॉस्पिटल में अफरा तफरी मच गई ।अस्पताल प्रबंधन के भारी भीड़ को देखते हुए हाथ पैर फूल गए दोनों पक्षों को शांत करने मेंअस्पताल प्रबंधन को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
गौरतलब है कि रुड़की के माधवपुर गांव में जूनियर हाई स्कूल की छात्रा को बाइक सवार युवक ने जोरदार टक्कर मार दी थी जिससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई थी। इस हादसे के बाद स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया था आनन-फानन में सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस की मदद से स्कूल प्रबंधन ने घायल छात्रा को रुड़की के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया था जहां फिलहाल उसका उपचार चल रहा है।
जैसे ही इस घटना की जानकारी छात्रा के परिजनों को लगी तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर बाइक सवार युवक पर हमला बोल दिया जिस पर मौके पर हंगामा शुरू हो गया सिविल हॉस्पिटल की इमरजेंसी के डॉक्टरों के हाथ पैर फूल गए उन्होंने किसी तरह से भीड़ को इमरजेंसी से बाहर निकाला और दोनो पक्षों को शांत कराया। फिलहाल घायल छात्रा का उपचार रुड़की के सिविल हॉस्पिटल में चल रहा है।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला